Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़boyfriend ki dusri wife banana manjur lekin sasural nahin jaungi girl ran away with the man who sent her to jail

प्रेमी की दूसरी बीवी बनकर रहना मंजूर लेकिन नहीं जाउंगी ससुराल...जिसे जेल भिजवाया उसी के संग फरार हुई युवती

  • अमरोहा में साल पहले युवती ने जिस प्रेमी को जेल भिजवा दिया था। अब शादी के बाद ससुराल से उसके साथ फरार हो गई। मामला थाने पहुंचा तो उसने पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहना चुना। कहा कि वह प्रेमी की दूसरी बीवी बनकर रहना पसंद करेगी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 13 Jan 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के अमरोहा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 4 साल पहले युवती ने जिस प्रेमी को जेल भिजवा दिया था। अब शादी के बाद ससुराल से उसके साथ फरार हो गई। मामला कोतवाल पहुंचा तो उसने पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहना चुना। साथ ही उसने प्रेमी के साथ ही जिंदगी गुजारने की बात कहकर ससुराल लौटने से साफ इनकार कर दिया। युवती ने साफ कह दिया, 'मैं इसकी दूसरी पत्नी के साथ भी रह लूंगी।' विवाहिता की जिद देखकर आखिर में ससुराल और मायके वाले कोतवाली से चले गए। वहीं, पुलिस ने विवाहिता को प्रेमी के साथ भेज दिया।

मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले युवक का प्रेम प्रसंग गांव की ही एक नाबालिग युवती के साथ चल रहा था। अगस्त 2020 को नाबालिग प्रेमिका प्रेमिका की उम्र 17 साल थी। इसी दौरान वह प्रेमी के साथ भाग गई थी। परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। गजरौला पुलिस ने तीन दिन में दोनों को बरामद कर लिया था। उस समय किशोरी के बयान के आधार पर प्रेमी को जेल भेज दिया गया था। 26 दिन बाद उसकी जमानत हुई थी। तब जाकर वह जेल से बाहर आया था। मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। किशोरी बालिग हुई तो परिजनों ने उसकी शादी दूसरे युवक से कर दी थी। उधर, युवक ने भी दूसरी युवती से शादी कर ली।

ये भी पढ़ें:बीवी से लड़ने के बाद पति ने खुद को लगाई आग, अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ा
ये भी पढ़ें:बीवी के सामने ही प्रेमिका के साथ संबंध बनाता था पति, दोनों ने मिलकर की हत्या

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले गजरौला के बाजार में दोनों की मुलाकात हो गई। दोनों ने एक-दूसरे को नंबर दिए फिर बातचीत शुरू हो गई। 3 जनवरी को प्रेमी युगल घर से भाग गए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया। प्रभारी निरीक्षक हरिशवर्धन सिंह ने बताया कि विवाहिता को उसके प्रेमी के साथ भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या कर पति ने भी दे दी जान,सुसाइड नोट भी छोड़ा
ये भी पढ़ें:पिज़्ज़ा मांगा तो पति ने थमा दिया दूध का गिलास, नाराज बीवी ने छोड़ा ससुराल
अगला लेखऐप पर पढ़ें