Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़husband killed his wife on suspicion of illicit relations and then committed suicide in mathura

अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या कर पति ने भी दे दी जान, सुसाइड नोट भी छोड़ा

मथुरा में अवैध संबंध के शक में युवक ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे कॉलोनी में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को फोटोग्राफी भी कराई।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, मथुराSun, 12 Jan 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के मथुरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां अवैध संबंध के शक में युवक ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे कॉलोनी में सनसनी फैल गयी। पुलिस को पड़ोसी की छत से मिले नोट में पत्नी के किसी युवक से संबंध और चैटिंग की बात लिखी है। इसके साथ ही एक चिप भी मिली है। उसमें चैटिंग और सबूत बताए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये घटना थाना हाइवे क्षेत्र स्थित कन्हैया कुंज कॉलोनी का है। रविवार सुबह किराए के मकान में रह रहे दीपक (32) और उसकी पत्नी सविता (28) का शव कमरे में बेड पर पड़ा देख उसकी बेटी की चीख निकल गई। उसने पड़ोस में हलवाई को जानकारी दी। इस पर मकान पर आसपास के भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक हाइवे आनंद कुमार शाही ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाई। टीम ने जांच को नमूने इकट्ठा किए।

कुछ ही देर में एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार, सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने मौके पर जाकर जानकारी ली। तभी पड़ोसी की छत पर धागे से बांध कर पॉलीथिन में रखा एक कागज पर नोट और चिप मिली, जिस पर लिखा था कि इसे पढ़ें। पुलिस के अनुसार वह सुसाइड नोट था, जिसमें उसने पत्नी पर एक युवक से बातचीत करने और चैटिंग करने की बात लिखते हुए उसके अवैध संबंध का शक जाहिर किया था। दीपक ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद खुद गले में फंदा लगा आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिए। वहां दोनों का चिकित्सीय पैनल से वीडियोग्राफी के मध्य पोस्टमार्टम कराया है।

रात को आए कॉल के बाद हुआ विवाद

प्रभारी निरीक्षक हाइवे आनंद कुमार शाही ने बताया कि पति-पत्नी अपने दो बच्चों के साथ रहते थे। पिछले करीब एक सप्ताह से दोनों के मध्य विवाद चल रहा था। इसका कारण पत्नी के किसी युवक से संबंध होना और चैटिंग करना था। शनिवार रात को किसी युवक का पत्नी के मोबाइल पर फोन आया था। इसके बाद ही दोनों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर अपनी पांच वर्षीय बेटी को दीपक ने दूसरे कमरे में सुला दिया। इसके बाद अपने कमरे में लौटा तो पति-पत्नी में जमकर विवाद हुआ।

ये भी पढ़ें:पिज़्ज़ा मांगा तो पति ने थमा दिया दूध का गिलास, नाराज बीवी ने छोड़ा ससुराल
ये भी पढ़ें:धमकी भरे स्टेट्स से सुलग उठी रंजिश, दो पक्षों में चली गोलियां, 4 घायल

प्रथमदृष्टया प्रतीत हो रहा है कि इसके बाद उसने पत्नी को समझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों ओर से विवाद बढ़ता गया और उसने अपनी पत्नी का गला घोंटने के बाद खुद गले में फंदा लगा पंखे से लटककर जान दे दी। रविवार सुबह उसकी बेटी कमरे से जाग कर दूसरे कमरे में पहुंची तो अपने पिता को फंदे पर लटका देख चीख निकल गयी।

ये भी पढ़ें:युवती को गोली मारकर सिपाही ने खुद को भी उड़ाया, दरवाजा काटकर निकाला गया शव
ये भी पढ़ें:बाइक की टंकी पर युवती को बैठाकर युवक ने की स्टंटबाजी, रील भी बनाया

दो भाइयों की एक साथ हुई थी शादी

एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि दीपक और उसके भाई अनिल की शादी सविता और उसकी बहन के साथ हुई थी। छोटे भाई का पत्नी से विवाद हो गया था तो उनका तलाक हो गया। अब ये घटना हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें