सभासदों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
Mau News - मऊ, संवाददाता। आदर्श नगर पंचायत घोसी के सभासदों ने सभासद पद्माकर उर्फ सिंटू मौर्य

मऊ, संवाददाता। आदर्श नगर पंचायत घोसी के सभासदों ने सभासद पद्माकर उर्फ सिंटू मौर्य के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह को नी सूत्रों ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि मई 2023 से वर्तमान चेयरमैन की तरफ से आउटसोर्सिग के माध्यम से एक दर्जन कर्मचारियों की नियुक्ति की है। जिनसे अपने निजी कार्य कराया जाने, अपने परिचितों और रिश्तेदारों को नियुक्त किया गया है। पिछले छह माह से बोर्ड की बैठक नहीं कराई जा रही है। पिछले छह माह से बगैर बोर्ड बैठक के ही कूटरचित तरीके से कार्य कराया जा रहा है। जनकल्याणकारी योजनाओं को सभासदों के समक्ष नहीं रखा जाता है। इस मौके पर पद्माकर मौर्य, आफताब अहमद, मुहम्मद शहान खान, प्रेमचंद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।