शोभायात्रा:: रामनवमी फिरायालाल से लाइव का कुछ अंश
रांची में रामनवमी पर शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। विभिन्न अखाड़ों के लोग अपनी विशेष वेशभूषा में नजर आए। महिला श्रद्धालुओं की संख्या पिछले साल की तुलना में तीन गुणा बढ़ गई।...

रांची, संवाददाता। अलबर्ट एक्का चौक पर दिन के साढ़े तीन बजे से शोभायात्रा पहुंचने लगी थी। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में रामभक्त श्रीराम का जयकारा लगाते हुए पहुंच रहे थे। वहीं, संध्या पांच बजे के बाद से देर शाम तक विभिन्न अखाड़ों की शोभायात्रा पहुंचने लगी। हर अखाड़ों में बच्चें से लेकर महिला और सीनियर सिटीजन भी अस्त्र शस्त्र के साथ शामिल हुए। हर अखाड़ों के लोगों की थी अलग वेशभूषा
रामनवमी शोभायात्रा में विभिन्न अखाड़ों के श्रद्धालु शामिल हो रहे थे। इसमें अलग अलग अखाड़ों के श्रद्धालुओं अपनी एक विशेष वेशभूषा के साथ शामिल हुए, जो उन्हें अन्य अखाड़ों से अलग कर रही थी। कई अखाड़ों की अपनी अलग-अलग तरह की पगड़ी थी, तो कोई श्रीराम लिखे पट्टे को अपने सिर में बांधे और गले पर लगाए हुए था। कई अखाड़े एक तरह के कुर्ते के साथ पहुंचे थे। कुछ अखाड़ों के लोग अपनी टीशर्ट पर श्रीराम के प्रति दिवानगी दिखा रहे थे।
आग के साथ करतब दिखाने से प्रशासन ने रोका
कई अखाड़ों में शामिल युवा आग के साथ करतब दिखा रहे थे, आग भीड़ में मौजूद श्रद्धालुओं के तरफ आ रही थी। ऐसे में जिला प्रशासन से जुड़े पदाधिकारियों ने उन युवाओं को आग के साथ करतब दिखाने से मना किया। साथ ही संबंधित अखाड़ों के लोगों को पेट्रोल सहित आग के अन्य सामान जब्त करने की हिदायत दी। एक अखाड़े के लोग प्रसाद सहित अन्य खाद्य और पेय सामग्री उछाल कर दे रहे थे। वहां मौजूद सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने ऐसा करने से मिना किया।
महावीरी पताका की संख्या और महिला श्रद्धालुओं की भागीदारी बढ़ी
रांची में रामनवमी पर अलबर्ट एक्का चौक से लेकर तपोवन मंदिर तक सबसे अधिक भीड़ होती है। इसमें रांची के विभिन्न क्षेत्रों के सैंकड़ों अखाड़े के श्रद्धालु शामिल होते हैं। इसबार चार दर्जन से अधिक अखाड़े के लोग महावीरी पताका के साथ शामिल हुए। अलबर्ट एक्का चौक भगवान श्रीराम और महावीरी झंडे से पटा दिखा। इसके अलावा महिला श्रद्धालुओं की संख्या भी पिछले साल के मुकाबले तीन गुणा से अधिक रही। महिला शक्तियों ने अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन भी किया। महिलाओं की दर्जनों टोलियों में विभिन्न वेशभूषा में महिलाएं शामिल दिखीं।
251 पवित्र ध्वज लेकर शोभायात्रा में शामिल हुए सनातन महापंचायत
शोभायात्रा में 251 पवित्र ध्वज लेकर सनातन महापंचायत के श्रद्धालु शामिल हुए। सनातन महापंचायत बजरा अखाड़ा, पंडरा अखाड़ा में पूजा-अर्चना कर हजारों राम भक्त ताशे की धुन के साथ राममय होकर निकले, जो तपोवन मंदिर तक पहुंचे। सनातन महापंचायत के मुख्य संयोजक ललित नारायण ओझा ने भक्तों का हौसला बढ़ाया। माहौल रामचंद्र और हनुमान जी की जय घोष से गुंजता रहा। संजय कुमार जायसवाल, संजय मिनोचा, शशांक राज, दीपक ओझा, राजू ओझा, अमित ओझा, मणिकांत राव सुबोध सिंह, शुभम जायसवाल मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।