शर्मनाक : सड़क पर पड़े घायल की बाइक और मोबाइल कर लिया चोरी
Meerut News - मेरठ के लिसाड़ी गेट में एक युवक की बाइक और मोबाइल चोरी हो गया। युवक एक दोस्त से मिलने आया था जब उसकी बाइक स्लिप हो गई। हादसे के बाद अस्पताल में होश आने पर युवक ने पुलिस से चोरी की शिकायत की। पुलिस...

मेरठ। लिसाड़ी गेट में कुछ लोगों ने शर्मनाक घटना की। हादसे में घायल हुए व्यक्ति की बाइक और मोबाइल चोरी कर लिया गया। अस्पताल में होश आने के बाद युवक थाने पहुंचा, जिसके बाद इस चोरी की जानकारी हुई। फिलहाल पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस भी हादसे वाली जगह पर सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में लगी है। आनंद निवासी ढिकौली बागपत एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड है। आनंद का एक दोस्त समर गार्डन कॉलोनी में रहता है। अपने दोस्त से मिलने के लिए आनंद शुक्रवार को समर गार्डन कॉलोनी आया। इस दौरान समर गार्डन चौराहे पर आनंद की बाइक स्लिप हो गई और वह गिर पड़ा था। कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद यूपी 112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। घायल को एम्बुलेंस में अस्पताल भर्ती कराया गया। शनिवार को घायल को होश आया और इसके बाद रविवार को उसे डिस्चार्ज किया गया। आनंद अस्पताल से सीधे लिसाड़ी गेट थाने पहुंचा और पूरा घटनाक्रम बताया, साथ ही पुलिस से अपनी बाइक और मोबाइल के बारे में पूछा। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर कोई मोबाइल या बाइक नहीं मिली। पता चला कि बाइक और मोबाइल चोरी कर लिया गया है। ऐसे में आनंद ने एक तहरीर पुलिस को दी है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की जांच में लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।