अहल्यिास्थान रामनवमी मेले में आस्था का उमड़ा सैलाब
कमतौल के ऐतिहासिक अहल्यिास्थान में रामनवमी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हालांकि, पिछले वर्ष की तुलना में भीड़ कम रही। यहां बैगन का भार चढ़ाने की परंपरा का पालन किया गया। मेले में पुलिस और...

कमतौल। मिथिला के ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल अहल्यिास्थान चैत रामनवमी मेले में रविवार नवमी को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। अहल्यिास्थान मेले के परिसर से लेकर बाग-बगीचे तक यात्रियों से अटा पड़ा था। अहल्यिास्थान आने वाली प्रत्येक सड़क पर सुबह से लेकर देर रात तक यात्रियों का हुजूम उमड़ पड़ा था। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना था कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष भीड़ काफी कम थी। अहल्यिा गहबर, राम जानकी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बैगन का भार भी चढ़ाया। यहां रामनवमी के मौके पर अहल्यिास्थान स्थित अहल्यिा गहबर में बैगन का भार चढ़ाने की भी परंपरा है। ऐसी मान्यता है कि बैगन का भार चढ़ाने से जहां कई मन्नतें पूरी होती हैं, वहीं मस्सा रूपी चर्मरोग से भी मुक्ति मिल जाती है। अहल्यिा गहबर, राम मंदिर, राम कुटी, सिया-पिया निवास एवं दुर्गा मंडप में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। विधि-व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में जगह-जगह पुलिस बल तैनात थे। जिले से भी पुलिस बल एवं महिला पुलिस बल को भेजा गया था। एपीएचसी अहल्यिास्थान में डॉक्टर भी मौजूद थे। जाले के सीओ सह अहल्यिास्थान न्यास समिति के सदस्य वत्सांक, जाले के बीडीओ मनोज कुमार, आरओ प्रवीण कुमार कर्ण, पुलिस निरीक्षक सह कमतौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, अपर थानाध्यक्ष शालू कुमारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी भी मेले में घूम-घूमकर चौकसी बरतते देखे गये। न्यास समिति के अध्यक्ष बालेश्वर ठाकुर, सचिव हेमंत कुमार झा, सदस्य उमेश ठाकुर, उपाध्यक्ष विमल कुमार यादव आदि भी काफी सक्रिय नजर आये। मेले में खाने-पीने की सामग्री, कोल्ड ड्रक्िंस, कई डेयरी के उत्पाद सहित खिलौने से लेकर सौन्दर्य प्रसाधन की खूब बक्रिी हो रही थी। तरह-तरह के झूले भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।