Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Makar Sankranti Akhilesh Yadav took a dip in Ganga of Haridwar shared three pictures and wrote this

मकर संक्रांति पर अखिलेश यादव ने हरिद्वार की गंगा में लगाई डुबकी, तस्वीरें भी शेयर कीं, क्या संदेश?

मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हरिद्वार की गंगा में स्नान किया है। इस स्नान की तीन तस्वीरें अखिलेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर माँ गंगा का आशीर्वाद लिया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, हरिद्वारTue, 14 Jan 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on

मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हरिद्वार की गंगा में स्नान किया है। इस स्नान की तीन तस्वीरें अखिलेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मां गंगा का आशीर्वाद लिया। इन दिनों राम मंदिर और प्रयागराज महाकुंभ के बहाने भले ही सनातन धर्म की खूब बातें नेताओं के बीच हो रही हों, खूब वार पलटवार हो रहे हों लेकिन किसी बड़े नेता की मकर संक्रांति के मौके पर गंगा स्नान की इस तरह की कोई तस्वीर नहीं दिखी है। ऐसे में अखिलेश का गंगा स्नान करना और तस्वीर शेयर करना एक संदेश भी माना जा रहा है। इस संदेश के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। अखिलेश यादव मंगलवार की शाम ही देहरादून पहुंचे थे। वहां से सीधे हरिद्वार आए और गंगा स्नान के लिए पहुंच गए थे।

प्रयागराज में इस समय महाकुंभ भी चल रहा है। मकर संक्रांति पर यहां शाही स्नान का आयोजन किया गया। सभी 13 अखाड़ों के नागा साधुओं ने स्नान में हिस्सेदारी की। अखिलेश यादव की तरफ से महाकुंभ में भी सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। यहां पर मुलायम सिंह यादव की प्रतिम लगाकर एक कैंप बनाया गया है। इसमें महाकुंभ आने वालों की मदद के लिए कार्यकर्ता लगाए गए हैं।

अखिलेश यादव ने हरिद्वार की गंगा में लगाई डुबकी
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में वायरल हर्षा का संतों संग शाही स्नान, रथ से पहुंचीं संगम, देखिए फोटो
ये भी पढ़ें:VIDEO: वायरल सुंदरी हर्षा ने किया शाही स्नान, बोलीं- खुद को तृप्त कर लिया
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में सबसे खूबसूरत साध्वी के नाम से मशहूर हर्षा पलटीं, बताई अपनी सच्चाई
ये भी पढ़ें:पर्यटकों की बस में आग, आंखों के सामने सबकुछ जलकर राख, एक श्रद्धालु भी जिंदा जला

अखिलेश यादव मंगलवार को ही अपने चाचा राजपाल सिंह यादव की अस्थियों को लेकर लखनऊ से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे थे। अखिलेश के साथ उनके परिवार के अन्य लोग भी लखनऊ वाली इंडिगो की फ्लाइट से शाम 3:55 बजे एयरपोर्ट पहुंचे। अखिलेश यादव के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य भी पहुंचे हैं। वहां से हरिद्वार पहुंचे। अखिलेश बुधवार को सुबह 11 बजे हरिद्वार में ही अपने चाचा राजपाल यादव की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करेंगे।

ये भी पढ़ें:सम्पत्ति का ब्योरा नहीं दिया तो वेतन नहीं मिलेगा, यूपी के इस विभाग में आदेश जारी
ये भी पढ़ें:यूपी में घने कोहरे के बीच चढ़ा पारा, अगले दो दिन फिर बारिश और ओला के आसार
ये भी पढ़ें:मिल्कीपुर उपचुनावः सपा-भाजपा दोनों का पासी पर दांव, बसपा का वाकओवर, क्या समीकरण
ये भी पढ़ें:अयोध्या की मिल्कीपुर सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी का ऐलान, कौन हैं चंद्रभान पासवान

मंगलवार रात वह हरिद्वार के एक होटल में पहुंचे। होटल में कुछ देर रुकने के बाद गंगा स्नान के लिए पहुंचे। बताया जाता है कि बुधवार को विधि विधान के साथ वह अपने चाचा की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करेंगे। जिस स्थान पर मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को प्रवाहित किया गया था। उसी स्थान पर राजपाल यादव की अस्थियों को प्रवाहित किया जाएगा। अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का 73 वर्ष की उम्र में गुरुवार को मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें