कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन को लेकर बैठक
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छठी कक्षा में नामांकन के लिए एक बैठक हुई। प्रमुख विजय कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी जरूरतमंद बच्ची छूट न जाए। बीडीओ हुलास महतो ने आदिवासी बच्चियों को प्राथमिकता...

मरकच्चो निज प्रतिनिधि । प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छठीं कक्षा में नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को प्रमुख विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गयी। बैठक में बीडीओ हुलास महतो भी मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक में नामांकन के लिए प्राप्त आवेदनों व नामांकन के लिए बनाई गयी सूची की समीक्षा की गई। बैठक मे प्रमुख विजय कुमार सिंह ने कहा कि कोई जरूरतमंद बच्ची किसी तरह छूट न जाए, इसका ध्यान रखा जाए। वहीं बीडीओ हुलास महतो ने प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत डगरनवां की बच्चियों को नामांकन मे प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि उक्त पंचायत से आदिवासी बच्चियों के आए आवेदन को प्राथमिकता देकर उसका नामांकन करें। साथ ही बिरहोर टोला की बच्चियों को भी स्कूल मे नामांकित करने के लिए उन्हें प्रेरित करने को कहा। प्रमुख व बीडीओ ने कहा की स्कूल प्रबंधन के साथ साथ वे लोग भी प्रखंड के बिरहोर टोला में जाकर वहां कि बच्चियों को स्कूल में नामांकन करने के लिए प्रेरित करने को कहा। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों क़ी सहमति से तीन नए आवेदन को सूची में जोड़ने की बात कही गयी। मौके पर सासंद प्रतिनिधि शंभू सिँह,बीपीओ प्रभु यादव,वाडेन उषा टोपनो,दीपक राम, गोविन्द यादव, सहदेव यादव, धानेष्वर यादव, उपेंद्र सिंह, शशि यादव,राजेश यादव समेत कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।