Bihar Government Approves Strengthening of Gandak River Embankment to Enhance Connectivity सैदपुर चौक से तेपरी तक तटबंध के पक्की करण व मजबूती करण को मिली स्वीकृति, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsBihar Government Approves Strengthening of Gandak River Embankment to Enhance Connectivity

सैदपुर चौक से तेपरी तक तटबंध के पक्की करण व मजबूती करण को मिली स्वीकृति

बिहार सरकार ने बूढ़ी गंडक नदी के बायां तटबंध के मजबूती करण और पक्की करण कार्य की स्वीकृति दे दी है। यह कार्य समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र में सैदपुर चौक से तेपरी सिमान तक होगा। इससे स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 29 April 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
सैदपुर चौक से तेपरी तक तटबंध के पक्की करण व मजबूती करण को मिली स्वीकृति

चकमेहसी। बूढ़ी गंडक नदी के बायां तटबंध समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर चौक से मुजफ्फरपुर जिले के बॉर्डर तेपरी सिमान तक मजबूती करण एवं पक्की करण कार्य का स्वीकृति बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग ने दे दी है। इसका टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी होने के बाद कार्य प्रारंभ कराया जायेगा। उक्त तटबंध के मजबूती करण व पक्की करण कार्य होने से मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर जिले के कई गांव के लोगों व राहगीरों को आवागमन में सुगमता होगी। वही तटबंध मजबूत होने से बाढ़ के समय लोगों को तटबंध की सुरक्षा करने की परेशानी से निजात मिलेगी। बूढ़ी गंडक नदी के बायां तटबंध के सैदपुर चौक से तेपरी सिमान तक मजबूती करण व पक्की करण के लिए बिहार सरकार के सूचना व जनसंपर्क मंत्री सह विधायक महेश्वर हजारी ने अथक प्रयास करने के साथ कई बार जल संसाधन विभाग को पत्र लिखकर कार्य कराने का आग्रह किया था। अब उक्त कार्य की स्वीकृति विभाग से मिलने पर लोगो में हर्ष व्याप्त है। कल्याणपुर जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह, अनुष कुशवाहा, ओम लाल, राकेश पासवान, इम्तियाज अहमद, राजेश ठाकुर, शशि ठाकुर, अशोक दास,अनीश कुमार, पप्पू कुमार, मो. एजाज आदि ने मंत्री के प्रयास को सराहते हुए बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।