Awareness Camp for Labor Registration Held in Chausana Village Panchayat चौसाना में श्रम विभाग ने लगाया जागरूकता कैंप, सैकड़ों श्रमिकों ने कराया पंजीकरण, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsAwareness Camp for Labor Registration Held in Chausana Village Panchayat

चौसाना में श्रम विभाग ने लगाया जागरूकता कैंप, सैकड़ों श्रमिकों ने कराया पंजीकरण

Shamli News - ग्राम पंचायत चौसाना सचिवालय में श्रम विभाग द्वारा एक दिवसीय जागरूकता एवं पंजीकरण कैंप आयोजित किया गया। सैकड़ों श्रमिकों ने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण कराया। श्रमिकों को ए-श्रम कार्ड,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 29 April 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
चौसाना में श्रम विभाग ने लगाया जागरूकता कैंप, सैकड़ों श्रमिकों ने कराया पंजीकरण

ग्राम पंचायत चौसाना सचिवालय में सोमवार को श्रम विभाग की ओर से एक दिवसीय जागरूकता एवं पंजीकरण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ श्रम विभाग के कर्मचारियों और ग्राम पंचायत चौसाना के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। सैकड़ों श्रमिकों ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण कराया। सहायक श्रम आयुक्त अंचला पांडे के निर्देश पर लगाए गए इस कैंप में श्रम विभाग के सहायक कर्मचारी, ग्राम पंचायत सचिव राहुल कुमार, अधिकारी सुरेश कुमार गौतम, कर्मचारी अटल सिंह और रितु ने उपस्थित श्रमिकों को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।कर्मचारियों ने बताया कि श्रमिकों को श्रमिक पंजीकरण के साथ ही ए-श्रम कार्ड बनाने और प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। कैंप में मौजूद श्रमिकों को सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, मातृत्व लाभ योजना समेत कई अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए श्रमिकों को लू और हीट वेव से बचाव के उपाय भी बताए गए। उपस्थित अधिकारियों ने श्रमिकों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंजीकरण कराएं ताकि सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ उन्हें मिल सके। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिला श्रमिकों ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।