Electricity Crisis and Low Voltage Issues Persist in Jhhumri Tilaiya Amid Summer Heat लंबे समय से झेल रहे लो वोल्टेज की समस्या से मिले निजात, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsElectricity Crisis and Low Voltage Issues Persist in Jhhumri Tilaiya Amid Summer Heat

लंबे समय से झेल रहे लो वोल्टेज की समस्या से मिले निजात

(फोटो: 1 में धर्मेंद्र कौशिक, फोटो: 2 में बोधी सिंह, फोटो: 3 में सोमनाथ सेनगुप्ता, फोटो: 4 में सरोज कुमार, फोटो: 5 में ऋषिकांत पांडेय, फोटो: 6 में संत

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 29 April 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
लंबे समय से झेल रहे  लो वोल्टेज की समस्या से मिले निजात

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि । गर्मी शुरू होते हीं जिले में बिजली संकट व लो वोल्टेज की समस्या से उत्पन्न हो गई है। बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगाने, बिजली तार केबलिंग करने जैसे कार्य युद्धस्तर चलाकर इसमें काफी हद तक सफलता भी पायी है, बावजूद लोगों को अभी तक भी लो वोल्टेज जैसी समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है। झुमरी तिलैया शहर के वार्ड 25 अन्तर्गत देवी मंडप रोड, इंद्रपुरी मुहल्लेवासी कई वर्षों से गर्मी में लो वोल्टेज जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई बार जर्जर विद्युत तार के टूटकर गिरने से बडा हादसा भी टला है। इस मामले को लेकर मुहल्लेवासी कई बार बिजली विभाग से मिलकर इस मामले से अवगत कराते हुए उक्त मुहल्ले के लिए अलग से नया ट्रांसफार्मर की मांग भी की गई थी। विभाग के द्वार कुछ वर्ष पूर्व देवी मंडप रोड के मोड़ पास पोल गाड़ नया ट्रांसफार्मर भी लगाया गया था, लेकिन विभाग द्वारा कई माह तक इसे शुरुआत नहीं गई। फिर अचानक किसी व्यक्ति विशेष द्वारा रास्ता विवाद को लेकर उक्त स्थान से ट्रांसफार्मर को हटा दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।