Bus Stand Mismanagement Causes Inconvenience for Passengers in Kasba रोडवेज बस स्टैंड अव्यवस्थाओं का शिकार, यात्री परेशान, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsBus Stand Mismanagement Causes Inconvenience for Passengers in Kasba

रोडवेज बस स्टैंड अव्यवस्थाओं का शिकार, यात्री परेशान

Mainpuri News - भोगांव। कस्बा का रोडवेज बस स्टैंड इन दिनों अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है। अधिकारियों, कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यहां पीने के लिए पानी भी यात्रियों क

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 15 May 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
रोडवेज बस स्टैंड अव्यवस्थाओं का शिकार, यात्री परेशान

कस्बा का रोडवेज बस स्टैंड इन दिनों अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है। अधिकारियों, कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यहां पीने के लिए पानी भी यात्रियों को खरीदकर मुहैया हो रहा है। बस चालक भी स्टैंड पर मनमाने तरीके से बसों को खड़ा करते हैं। अधिकतर चालक तो बसों को बस स्टैंड के अंदर ले जाना भी उचित नहीं समझते और बाहर से ही निकल जाते हैं। इससे यात्रियों को परेशानी होती है। कस्बा निवासी दम्मीलाल वैद्य, सरफराज हुसैन, शमशाद बेग, रसई खाान, अरुण कुमार, योगेश कुमार, शिवेंद्र कुमार, जुवैर अल्वी, साहिल अल्वी आदि ने डीएम से शिकायत की कि बस चालकों की मनमानी से यात्रियों को परेशानी हो रही है।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। भीषण गर्मी में यात्रियों को बस इधर-उधर ढूंढ़नी पड़ती हैं। बस स्टैंड पर साफ-सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। लघुशंका के लिए भी यात्रियों को परेशानी होती है। यहां सफाई कर्मचारी की नियुक्ति तो है परंतु गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।