किशोर हत्याकांड में दो लोग दबोचे गए, असलहा बरामद
Maharajganj News - निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम ढेसो टोला रामनगर में 12 वर्षीय जान मोहम्मद की गोली लगने से मौत हो गई। पिता साबिर की शिकायत पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। दो आरोपित गिरफ्तार हुए...

निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम ढेसो टोला रामनगर में गुरुवार की शाम को जान मोहम्मद (12) पुत्र साबिर की गोली लगने से मौत हुई थी। उसे पड़ोस के घर में खेलने के लिए कुछ युवकों ने बुलाया था। इस मामले में मृत किशोर के पिता साबिर की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। इनमें से दो आरोपितों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।
ग्राम ढेसो टोला रामनगर निवासी साबिर कुवैत में रहकर ड्राइवर की नौकरी करता है। उसके घर पर उसकी पत्नी सलीकुननिशा, दो बेटियां रेहाना और शबनम तथा इकलौता बेटा जान मोहम्मद रहते थे। जान मोहम्मद बगल के गांव के एक स्कूल में पढ़ता था। साबिर के अनुसार उसकी पट्टीदारी के लोगों से उसका जमीनी विवाद काफी दिनों से चल रहा था और पट्टीदारों ने उसे धमकी भी दी थी। वह एक साल पहले परिवार का भरण-पोषण करने के लिए कुवैत गया था।
पुलिस को दी गई तहरीर में उसने बताया कि दिनांक 17 अप्रैल 2025 की शाम 6.30 बजे उसके लड़के की गोली लगने से मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 10 लोगों के खिलाफ साजिश रचने की धारा 61(2) और हत्या की धारा 103(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने रविवार को साहिल उर्फ लड्डन पुत्र नूरुद्दीन (21) निवासी बजहा उर्फ अहिरौली टोला आजादनगर थाना निचलौल और एक 14 साल के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम ढेसो टोला रामनगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा निचलौल थाने पर प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि 17 अप्रैल की शाम साढ़े छह बजे उसके लड़के की गोली लगने से मौत हुई है। इस प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेकर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के लिए तीन पुलिस टीमें गठित की गईं। टीमों के संयुक्त प्रयास से दो आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक पिस्टल, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया गया। इस घटना में सभी पहलुओं पर जांच एवं विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि जान बूझकर नहीं अनजाने में गोली चलने से घटना हुई है। एसओ निचलौल को पूरे मामले में गहनता से जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।