Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mahakumbh PM Modi s protocol changed now only bathing and Ganga puja one hour at prayagraj

महाकुंभ आ रहे पीएम मोदी का प्रोटोकॉल बदला, अब केवल स्नान और गंगा पूजन, एक घंटा ही रहेंगे

महाकुंभ में स्नान के लिए बुधवार पांच फरवरी को प्रयागराज आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोटोकॉल में बदलाव हो गया है। पीएम मोदी के कार्यक्रम को बेहद छोटा कर दिया गया है। पीएम मोदी अब केवल एक घंटा ही प्रयागराज में रहेंगे।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ आ रहे पीएम मोदी का प्रोटोकॉल बदला, अब केवल स्नान और गंगा पूजन, एक घंटा ही रहेंगे

महाकुंभ में स्नान के लिए बुधवार पांच फरवरी को प्रयागराज आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोटोकॉल में बदलाव हो गया है। पीएम मोदी के कार्यक्रम को बेहद छोटा कर दिया गया है। पीएम मोदी अब केवल एक घंटा ही प्रयागराज में रहेंगे। इस दौरान वह केवल संगम स्नान और गंगा पूजन करेंगे। इसके अलावा पहले से तय किए गए सभी कार्यक्रम नहीं होंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए उनकी टीम ने सोमवार को रिहर्सल भी किया। पीएम मोदी के आगमन से पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रयागहराज आ रहे हैं। वह भूटान नरेश के साथ संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा भी लेंगे।

पीएम मोदी सुबह 10 बजे के आसपास प्रयागराज आएंगे। बमरौली एयरपोर्ट से डीपीएस हेलीपैड और यहां से निषादराज क्रूज से वीआईपी जेटी पहुंचेंगे। कुल मिलाकर पीएम मोदी तकरीबन एक घंटे प्रयागराज में रहेंगे। इस दौरान स्नान करेंगे और फिर वापस लौट जाएंगे। मेला के अफसरों का कहना है कि नए प्रस्तावित कार्यक्रम में पूर्व के कार्यक्रम नहीं है। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को भी प्रयागराज आएंगे।

ये भी पढ़ें:मृत्यु सबसे बड़ा सत्य, जो सत्य छिपाए योगी नहीं हो सकता; अखिलेश यादव का बड़ा हमला

इससे पहले आए प्राटोकॉल में बताया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी के यहां पहुंचने के बाद अरैल डीपीएस हेलीपैड आएंगे। यहां से गंगा स्नान करने के लिए निषादराज क्रूज से जाएंगे और फिर गंगा स्नान और गंगा पूजन करेंगे। इसके बाद सेक्टर छह में लगाए गए स्टेट पवेलियन का अवलोकन करेंगे और फिर नेत्र कुंभ जाएंगे। महाकुंभ के दौरान हुए कार्यों को भी देखेंगे। प्रधानमंत्री के अक्षयवट और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन की भी बात थी।

ये भी पढ़ें:सनातन परंपरा तोड़ी, संतों को दिया शाही स्नान का आदेश, अखिलेश का योगी पर आरोप

इससे पहले 2019 के कुंभ मेले में भी पीएम मोदी फरवरी में आए थे। इस दौरान उन्होंने गंगा स्नान करने के साथ ही स्वच्छता ग्राहियों के पांव पखारे थे। यहां से साामजिक समरसता का संदेश दिया था। प्रधानमंत्री के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी 10 फरवरी को महाकुंभ आने का कार्यक्रम है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें