मामी ने रिश्तों को किया शर्मसार, भांजी से ब्लैकमेल कर ऐंठे डेढ़ लाख रुपये, अश्लील फोटो भी किया वायरल
- कानपुर से रिश्तों को कलंकित करने का एक मामला सामने आया। जहां एक मामी ने भांजी को ब्लैकमेल कर डेढ़ लाख रुपये ऐंठ लिए। फिर प्रेमी के साथ की उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यूपी के कानपुर से रिश्तों को कलंकित करने का एक मामला सामने आया। जहां एक मामी ने युवती व उसके पूर्व प्रेमी की कुछ निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उससे कई बार में डेढ़ लाख रुपये हड़प लिए। युवती किसी तरह उसे रुपये देती रही। और मांग होने पर पीड़िता ने असमर्थता जताई तो मामी ने तस्वीरें व फोटो कुछ रिश्तेदारों को भेजने दी बाद में युवती के पति की भेज दीं। इसके बाद एक युवती के पास एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से फोन आया और तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी गई। इस पर युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया। जानकारी होने पर पीड़िता के पिता ने बाबूपुरवा थाने में शातिर मामी, कुछ रिश्तेदार व फेसबुक में तस्वीरें पोस्ट करने वाले आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बाबूपुरवा निवासी पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की वर्ष 2020 में इलाके में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक से दोस्ती हो गई थी। हालांकि वर्ष 2021 में युवक कहीं और रहने लगा तो बातचीत बंद हो गई। कुछ समय बीतने के बाद उन्नाव के अजगैन के रहमतपुर गांव निवासी रिश्ते की मामी ने बेटी को फोन कर कहा कि तुम्हारी और युवक की तस्वीरें हैं मेरे पास, अगर तस्वीरें वायरल नहीं करवाना चाहती हो तो 10 हजार रुपये भेजो। इसी तरह कई बार में 1.5 लाख से ज्यादा रुपये हड़प लिए। बेटी शादी होने के बाद भी डर के चलते रुपये देती रही।
रुपये न बचने पर बेटी ने इनकार किया तो आरोपित महिला ने तस्वीरें अपने भाई के मोबाइल व कुछ रिश्तेदारों को शेयर कर दीं। सभी रुपयों की मांग करने लगे तो बेटी ने आत्महत्या का प्रयास किया। पिता के मुताबिक, बीती चार जनवरी को आरोपितों ने दामाद के मोबाइल पर अश्लील तस्वीरें भेज दीं। इसके बाद भी धमकाने का दौर जारी रहा। बेटी ने पूछताछ के बाद पूरी बात बताई तो पुलिस से शिकायत की। एसीपी अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि मामी, भाई, दो अन्य महिलाओं व अब्दुल्ला खान नाम के फेसबुक यूजर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।