Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़engineer husband used to have physical relations with girlfriend in front of wife both the women together killed him

बीवी के सामने ही प्रेमिका के साथ संबंध बनाता था इंजीनियर पति, दोनों महिलाओं ने मिलकर कर दी हत्या, शव भी जलाया

इटावा में 12 जनवरी एक इंजीनियर का अर्धजला शव मिला। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि पत्नी ने उसकी प्रेमिका के साथ मिलकर किया था। दरअसल मृतक बीवी के सामने ही प्रेमिका के साथ संबंध बनाता था

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, इटावा, वार्ताMon, 13 Jan 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के इटावा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 12 जनवरी को एक इंजीनियर का अर्धजला शव मिला। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि पत्नी ने उसकी प्रेमिका के साथ मिलकर किया था। पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि प्रेमिका की तलाश में जुट गई है। आरोप है कि मृतक बीवी के सामने ही प्रेमिका के साथ संबंध बनाता था।

ये घटना जिले के सिविल लाइन इलाके की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि 11 जनवरी को इंजीनियर राघवेंद्र की हत्या उसकी पत्नी और प्रेमिका ने मिलकर की थी। उसके बाद कई तरह की कहानी बनाई गई लेकिन पुलिस जांच में सब कुछ खुल गया। पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि नई दिल्ली स्थित जिंदल शॉप कंपनी में सिविल इंजीनियर के रूप में काम करने वाले 45 साल के राघवेंद्र यादव की सिर में वजनी चीज पर प्रहार कर हत्या की गयी। इसके बाद शव को रजाई में लपेट कर आग लगा दी थी।

घर में धुआं निकलने के बाद पड़ोसी महिला ने डायल 112 को सूचना दी थी। जिसके आधार पर मौके पर फॉरेंसिक टीम के अलावा पुलिस ओर प्रशासनिक अधिकारी जांच करने पहुंचे थे। पुलिस ने जांच में पाया कि राघवेंद्र यादव की पत्नी किरण यादव और राघवेंद्र की प्रेमिका वर्षा ने मिलकर हत्या के बाद शव को आग लगा दी। पुलिस अधिकारी जब घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंचे थे तो राघवेंद्र की पत्नी ने अपने आप को एक कमरे में बंद कर लिया और यह कहानी बताई कि पता नहीं कौन उसके पति की हत्या करके फरार हो गया है।

ये भी पढ़ें:मां! मैं आपका गंदा बच्चा हूं, टीचर भगोड़ा कहती है…छात्र ने दी जान
ये भी पढ़ें:अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या कर पति ने भी दे दी जान,सुसाइड नोट भी छोड़ा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया था। 12 जनवरी को इंजीनियर राघवेंद्र के बेटे प्रिंस यादव ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि उसकी मां ने पिता की हत्या कर दी हैं। सिविल लाइन पुलिस ने मोतीझील चौराहे के पास से राघवेंद्र की पत्नी किरण यादव को हत्या में प्रयुक्त 1 लोहे के मूसल को बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि राघवेंद्र का चरित्र ठीक नहीं था। वह अपनी पत्नी के सामने अपनी प्रेमिका से संबंध स्थापित किया करता था और प्रेमिका को ब्लैकमेल करता था। जिसके बाद पत्नी और प्रेमिका ने मिल कर उसकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें:पिज़्ज़ा मांगा तो पति ने थमा दिया दूध का गिलास, नाराज बीवी ने छोड़ा ससुराल
अगला लेखऐप पर पढ़ें