Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Newly married woman body found hanging in Varanasi she was married only 6 months ago

वाराणसी में नवविवाहिता की फंदे से लटका मिला शव, ससुरालियों पर प्रताड़ित करने का आरोप, 6 महीने पहले ही हुई थी शादी

  • वाराणसी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां करधना प्रतापपुर गांव में मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ मिला। जून 2024 में ही उसकी शादी हुई थी। विवाहिता के मायके वालों ने ससुरालियों प प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 14 Jan 2025 03:24 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के वाराणसी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां करधना प्रतापपुर (मिर्जामुराद) गांव में मंगलवार की सुबह 6 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव मकान के दूसरे तल पर फंदे से लटका हुआ मिला। विवाहिता के मौत की सूचना गांव में लगते ही सनसनी फैल गई। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय किरन की सास संगीता देवी सुबह 6 बजे चाय बनाने कमरे के बगल वाले कमरे गईं तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांककर देखा तो अंदर फंदे से लटकता शव देख आवक रह गई। संगीता देवी के आवाज देने पर विवाहिता के ससुर गुलाब पटेल समेत आसपास के लोग छत पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा।विवाहिता का पति विकास पटेल अपने दोस्तों व भाई के साथ दर्शन करने मिर्जापुर स्थित अदलपुर गया हुआ था। घटना की सूचना पर भागे-भागे घर पहुंचा। परिजनों द्वारा घटना की सूचना मृतका के मायके वालों को दिया गया।

सूचना पर मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी व करधना चौकी प्रभारी रोहित दुबे फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। उधर, मायके पक्ष के मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के कलवारी गांव से विवाहिता के चाचा भालेंद्र कुमार पटेल व लोहता लोहरापुर निवासी मामा सुरेन्द्र पटेल भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ससुरालियों पर विवाहिता का हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया। ससुरालियों के गिरफ्तारी के लिए हंगामा करने लगे। पुलिस ने मायके वालों को समझा-बुझाकर शांत करवाया।

ये भी पढ़ें:प्रेमी की दूसरी बीवी बनकर रहना मंजूर…जिसे जेल भिजवाया उसी के संग फरार हुई युवती
ये भी पढ़ें:मौत के बाद आत्मा कहां जाती है? यह जानने को उत्सुक छात्र ने खुद को गोली से उड़ाया
ये भी पढ़ें:यूपी में कर्ज में डूबे दंपति ने तीन बच्चों सहित खाया जहर, बेटे की मौत

मामा के घर से हुई थी मृतका की शादी

मृतका की शादी बीते 20 जून 2024 को मामा सुरेन्द्र पटेल के घर से हुई थी। विवाहिता के पिता भोला पटेल की मौत कुछ साल पहले हो गई थी। माता मुन्नी देवी की भी मौत बीमारी से पिछले साल हो गई थी। विवाहिता के भाई रोहित पटेल समेत परिजनों का रो-रोकर बुराहाल रहा। घटना स्थल पर एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव भी पहुंचकर परिजनों से पूछताछ किया। मृतका के चाचा भालेंद्र कुमार पटेल ने विवाहिता के पति विकास पटेल, ससुर गुलाब पटेल, सास संगीता देवी व दो देवर के खिलाफ दहेज के लिए बेटी को मारने-पीटने का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें:बीवी से लड़ने के बाद पति ने खुद को लगाई आग, अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ा
ये भी पढ़ें:मां! मैं आपका गंदा बच्चा हूं, टीचर भगोड़ा कहती है…छात्र ने दी जान
अगला लेखऐप पर पढ़ें