Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Budaun 2 women constable who had come to participate in the parade got into a fight

परेड में हिस्सा लेने आईं दो महिला सिपाहियों में चले लात-घूंसे, एक-दूसरे के बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा

  • बदायूं में परेड में शामिल होने आईं दो महिला कांस्टेबल मंगलवार को आपस में भिड़ गईं। देखते ही देखते दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा। जानकारी होने पर एसएसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 15 Jan 2025 02:33 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बदायूं में परेड में शामिल होने आईं दो महिला कांस्टेबल आपस में ही भिड़ गईं। देखते ही देखते दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा। शोर-शराबा सुनकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों को शांत कराकर अलग किया। फिलहाल दोनों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया है। उधर जानकारी होने पर एसएसपी ने मामले की रिपोर्ट आरआई इंद्रजीत कुमार से तलब की है। दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है।

26 जनवरी के चलते पुलिस लाइन मैदान पर परेड की तैयारियां चल रही हैं। परेड में जिले भर के थानों से महिला व पुरुष कांस्टेबल आए हुए थे। मंगलवार को परेड के बाद सीमावर्ती थाने पर तैनात महिला कांस्टेबल व एक प्रकोष्ठ में तैनात महिला कांस्टेबल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान मामले ने तूल पकड़ लिया। दोनों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। दोनों के बीच जुबानी जंग के साथ जमकर लात-घूसे चले। दोनों महिला सिपाही एक-दूसरे के बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा। अचानक हुए हाईवोल्टेज ड्रामे को देखकर पुलिस लाइन परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बमुश्किल दोनों महिला कांस्टेबलों को एक-दूसरे से अलग किया।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन के बहाने महिला की निकाल ली किडनी, 5 साल बाद दोबारा दर्द उठने पर पता चला
ये भी पढ़ें:गोरखपुर के होटल मेंं 12 साल की मासूम से गैंगरेप, रातभर बच्ची से हुई दरिंदगी
ये भी पढ़ें:मौत के बाद आत्मा कहां जाती है? यह जानने को उत्सुक छात्र ने खुद को गोली से उड़ाया

मारपीट में दोनों महिला कांस्टेबलों के चेहरे पर खरोंच भी आई है। इसके बाद पुलिस लाइन से एक दरोगा व दो कांस्टेबल दोनों महिला कांस्टेबलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और उनका मेडिकल कराया। मामला तूल पकड़ता देख आला अधिकारियों ने दोनों को निलंबित कर दिया।

बहराइच में पूरी चौकी सस्पेंड

बहराइच जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने अनुशासनहीनता, लापरवाही, लोगों को परेशान करने, पुलिस की छवि खराब करने और अपने कर्तव्यों का सही ढंग से पालन न करने के आरोप में एक पुलिस चौकी के प्रभारी समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें