Illegal Sand Mining in Yamuna River Mafia Operates Under Police s Nose बोट से अवैध खनन कर बालू माफिया यमुना का सीना कर रहे छलनी , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsIllegal Sand Mining in Yamuna River Mafia Operates Under Police s Nose

बोट से अवैध खनन कर बालू माफिया यमुना का सीना कर रहे छलनी

Kausambi News - प्रयागराज एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में यमुना नदी में माफिया अवैध बालू खनन कर रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। नाविक बालू को घाट पर डंप करके रात में ट्रैक्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 10 May 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
बोट से अवैध खनन कर बालू माफिया यमुना का सीना कर रहे छलनी

एयरपोर्ट थाने के मदारीपुर घाट पर यमुना नदी में माफिया नाव से अवैध बालू खनन कर ट्रैक्टर ट्राली से रात के अंधेरे में परिवहन कर रहे है। आरोप है कि मामले की जानकारी होने के बाद भी सदर तहसील प्रशासन और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। प्रयागराज जनपद के एयरपोर्ट थाना इलाके के यमुना नदी में बालू का अवैध खनन जोरों पर है। नाविक नदी से बालू निकाल कर बोट से इलाके के मदारीपुर, पंसारा घाट पर ठीहा लगाते हैं। परिवहन के लिए मापिुयाओं ने जेसीबी से रास्ता भी बना रखा है। ग्रामीणों के मुताबिक पिछले कई दिनों से नदी की धारा से नाविक बालू खनन कर शाम को घाट किनारे डंप करते हैं।

जहां से रात के अंधेरे में ट्रैक्टर ट्राली से बालू परिवहन किया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि नाविकों से तीन हजार से 3500 रुपये प्रति ट्रैक्टर ट्राली (200 फीट) खरीद कर मार्केट में दोगुने से अधिक दाम पर बिक्री करते है। आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत होने के चलते माफिया बेधड़क अवैध खनन कर राजस्व को लाखों का चूना लगा रहे हैं। कई बार लोगों ने अवैध खनन की सूचना स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दी। इसके बाद भी बालू के अवैध कारोबार पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। उनका मानना है कि कारोबारियों ने पुलिस और खनन विभाग में सेटिंग कर रखी है। इसीलिए मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह का कहना है कि नदी के किनारे पहले से पड़ी बालू को जेसीबी से समतल कराया गया है। अवैध खनन की बात बेबुनियाद है। फिर भी घाट का निरीक्षण कर अवैध खनन पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।