फंदे पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Hathras News - - काफी समय से अपनी ससुराल नगला अलगर्जी में रह रहा था दिल्ली निवासी युवक

हाथरस, संवाददाता। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला अलगर्जी में किराये के मकान में पत्नी के साथ रह रहे युवक का शव शनिवार रात फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। दिल्ली से आए परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के समलखा निवासी 28 वर्षीय संजय उर्फ बासू पुत्र सुखलाल की मुलाकात कुछ समय पहले हाथरस की एक युवती से हुई थी। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। युवती संजय को अपने मायके नगला अलगर्जी ले आई। यहां पर संजय किराये के मकान में अपनी पत्नी के साथ रहने लगा।
वह पेंटिंग का काम करता था। संजय की पत्नी शनिवार शाम किसी काम से घर से बाहर गई थी। रात में घर लौट कर आई तो फंदे पर संजय का शव लटका मिला। यह देख उसके होश उड़ गए। इस बात की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतक के परिजन भी सूचना मिलने पर रविवार को दिल्ली से पोस्टमार्टम हाउस पर आ गए। यहां पर मृतक के परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई। संजय की बहन ने बताया कि उसके भाई ने पहले ही अपनी जान को खतरा होने की आशंका जताई थी। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।