समाधि मंदिर को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना
Hapur News - चोरों ने मंदिर से कलश, नगदी, घंटे आदि सामान किया चोरीकिया चोरी पुलिस ने घटना स्थल का किया निरीक्षण कोतवाली क्षेत्र के धौलाना पिलखुवा मार्ग का मामला

कोतवाली क्षेत्र के धौलाना पिलखुवा मार्ग पर स्थित समाधि मंदिर में बुधवार की रात को अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। गुरुवार की सुबह मंदिर के महंत ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। महंत ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार समाधि मंदिर के महंत योगी शिवनाथ महाराज ने बताया कि पिछले पांच सालों से मंदिर में महंत है। मंदिर में पुताई का कार्य चल रहा है। बुधवार की रात को मंदिर में स्थित अपने कमरे में सोया हुआ था।
देर रात करीब साढ़े तीन बजे आहट होने पर उठ गए। गुरुवार की सुबह मंदिर में पहुंचे सेवादारों से महंत ने मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चोरों ने मंदिर की चोटी पर लगे 21 किलो का पीतल कलश, पांच किलो का पीतल कलश, मंदिर के घंटे, कमंडल, त्रिशूल और दान पात्र से नगदी चोरी कर ली। करीब 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेजों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।