Shri Ramcharit Manas Recitation Celebrated in Mohalla Chah Dabba by Seva Bharti श्रीरामचरित मानस का 118 वां साप्तिहक पाठ हुआ, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsShri Ramcharit Manas Recitation Celebrated in Mohalla Chah Dabba by Seva Bharti

श्रीरामचरित मानस का 118 वां साप्तिहक पाठ हुआ

Hapur News - श्रद्धालुओं ने लिया भाग रामकेश सिंह ने अयोध्या काण्ड के दोहा 123 से आगे बताया, गोस्वामी तुलसीदास जी लिखते हैं, सुन्दर वन, तालाब और पर्वत देखते हुए प्

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 12 May 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
श्रीरामचरित मानस का 118 वां साप्तिहक पाठ हुआ

नगर के मोहल्ला चाह डिब्बा में सेवा भारती के तत्वावधान में विगत दस वर्ष से अनवरत संचालित श्रीरामचरित मानस का पाठ मोहल्ला चाह डिब्बा में प्रभु दयाल शर्मा के आवास पर हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कथा व्यास रामकेश सिंह ने अयोध्या काण्ड के दोहा 123 से आगे बताया, गोस्वामी तुलसीदास जी लिखते हैं, सुन्दर वन, तालाब और पर्वत देखते हुए प्रभु श्रीराम वाल्मिकि जी के आश्रम में आए, श्रेष्ठ मुनि वाल्मिकि जी ने प्राण प्रिय अतिथियों को पाकर उनके लिए मधुर कन्द, मूल और फल मंगवाये। श्री सीता जी, लक्ष्मण जी, और रामचन्द्र जी ने फलों को खाया। श्री राम ने कहा कि हे मुनि नाथ आप त्रिकाल दर्शी हैं, सम्पूर्ण विश्व आपके लिए हथेली पर रखे हुए बेर के समान है ।तब

मुनि ने कहा कि हे राम आपका स्वरूप वाणी के अगोचर, बुद्धि से परे, अव्यक्त, अकथनीय, और अपार है।वेद निरन्तर उसका नेति-नेति कहकर वर्णन करते हैं। सेवा भारती के मन्त्री अखिलेश मित्तल ने सेवा भारती के नगर में चल रहे विभिन्न सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला। संस्था के अध्यक्ष सुधीर गोयल ने बताया कि यजमान प्रभु दयाल, मधु शर्मा,कृष्ण कुमार शर्मा, फकीर चन्द त्यागी, जगदीश शर्मा,राजेन्द्र मित्तल, ओमप्रकाश शर्मा, परमात्मा शरण,गोपाल कृष्ण शर्मा, गोपालकृष्ण गर्ग,सीता राम,पवन सिंहल , विनीत सिंहल,राज वीर सिंह, सुनील शर्मा, अरूण गोयनका, हीरा लाल, मंजू बंसल,प्रभा गोयल, संध्या बंसल, पारूल शर्मा,प्रकाशवती देवी, अक्षय शर्मा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।