Corruption Scandal BSA Office Employees Caught Taking Bribe for School Recognition रिश्वत प्रकरण में कनिष्ठ सहायक निलंबित, संविदाकर्मी की सेवा समाप्त की संतुति, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsCorruption Scandal BSA Office Employees Caught Taking Bribe for School Recognition

रिश्वत प्रकरण में कनिष्ठ सहायक निलंबित, संविदाकर्मी की सेवा समाप्त की संतुति

Hapur News - हापुड़ में, स्कूल की मान्यता नवीनीकरण के लिए 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते बीएसए कार्यालय के कनिष्ठ सहायक दीपेंद्र शर्मा और संविदा कर्मचारी निखिल शर्मा को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा। बीएसए ने दीपेंद्र को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 1 May 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
रिश्वत प्रकरण में कनिष्ठ सहायक निलंबित, संविदाकर्मी की सेवा समाप्त की संतुति

हापुड़। स्कूल की मान्यता के नवीनीकरण के लिए 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम द्वारा पकड़े गए बीएसए कार्यालय के कनिष्ठ सहायक और संविदा कर्मचारी पर बीएसए ने कार्रवाई की है। बीएसए ने कनिष्ठ सहायक दीपेंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया, जबकि संविदाकर्मी निखिल शर्मा के सेवा समाप्ति की संतुति की है। कुछ दिन पहले कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के शिवालिक ग्रीन निवासी सुकुमार पहाड़ी ने एंटी करप्शन के अधिकारियों से शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि उनका पिलखुवा में भविष्य पब्लिक स्कूल है। स्कूल की मान्यता का नवीनीकरण होना है। इसके लिए उन्होंने बीएसए कार्यालय में संपर्क किया था।

यहां उनकी मुलाकात बीएसए विभाग में तैनात कनिष्ठ सहायक दीपेंद्र शर्मा और संविदाकर्मी निखिल शर्मा से हुई थीं। दोनों ने नवीनीकरण के बदले 70 हजार रुपये की मांग की थी। मंगलवार सुबह एंटी करप्शन टीम ने दोनों बाबूओं को रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। बुधवार को उक्त मामले में बीएसए ने कार्रवाई कर दी है। बीएसए ने कनिष्ठ सहायक दीपेंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा संविदा कर्मचारी निखिल शर्मा की सेवा समाप्ति की संतुति की है। इसके बाद फाइल सीडीओ को भेजी है। वर्जन....... यह मामला गंभीर है। कनिष्ठ सहायक को निलंबित कर दिया गया है। संविदा कर्मचारी की सेवा समाप्ति की संतुति कर दी गई है। -रितु तोमर, बीएसए हापुड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।