Land Dispute Leads to Violent Clash in Tarabganj Six Accused Arrested भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, छह पर केस, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsLand Dispute Leads to Violent Clash in Tarabganj Six Accused Arrested

भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, छह पर केस

Gonda News - तरबगंज के गड़ौली ग्राम पंचायत में भूमि विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। पीड़िता अनीता पांडेय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि विपक्षीगण ने उन पर और उनके बेटे पर हमला...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 14 May 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, छह पर केस

तरबगंज, संवाददाता। तरबगंज थाना क्षेत्र के गड़ौली ग्राम पंचायत में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गई। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़िता अनीता पांडेय पत्नी रमेश पाण्डेय निवासी गड़ौली तरबगंज ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि भूमि विवाद को लेकर 12 मई को विपक्षीगण सुरेश, दिनेश व मुकेश पुत्रगण जुग्लेशरी पाण्डेय व वन्दना पत्नी सुरेश निवासीगण ने पीड़िता व उसके लड़के आदित्य पाण्डेय को लाठी डन्डा से मारा-पीटा है। विपक्षीगण ने लड़के आदित्य पाण्डेय के हाथ पर चाकू मार दिया। वहीं, दूसरे पक्ष के सुरेश पाण्डेय पुत्र जुगलेश्वरी पाण्डेय निवासी गडौली ने आरोप लगाया है कि भूमि विवाद में रमेश पाण्डेय व अनीता पाण्डे ने पीड़ित व उसके पिता जुगलेश्वरी पाण्डेय को राड व लाठी डन्डा से मारे पीटे है।

जिससे गम्भीर चोटे आई हैं। कोतवाल कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों के छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।