पंचायत भवन से उपकरण गायब होने की शिकायत की
Ghazipur News - रेवतीपुर के ग्राम पंचायत हसनपुरा में पंचायत सचिवालय से लाखों रुपए के उपकरण गायब हो गए हैं। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ऋषिकेश राय ने जिलाधिकारी को शिकायत दी है। गायब उपकरणों में कंप्यूटर सेट, सोलर पैनल,...

रेवतीपुर। स्थानीय रेवतीपुर ब्लॉक में स्थित ग्राम पंचायत हसनपुरा में पंचायत सचिवालय से लाखों रुपए के उपकरण गायब होने का मामला सामने आया है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ऋषिकेश राय ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है। प्रधान के अनुसार, दो वर्ष पूर्व शासन के निर्देश पर पंचायत सचिवालय के लिए कंप्यूटर सेट, सोलर पैनल, फर्नीचर, प्रिंटर, सीसीटीवी कैमरा और टोटो चार्जर खरीदे गए थे। ये सभी उपकरण अब गायब हैं। इन उपकरणों की कीमत लगभग 2 लाख रुपए है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज को जांच का जिम्मा सौंपा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।