Rising Cases of Diarrhea and Vomiting in Amethi Amidst Heatwave डायरिया से हजारों पीड़ित पहुंच रहे हैं अस्पताल, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsRising Cases of Diarrhea and Vomiting in Amethi Amidst Heatwave

डायरिया से हजारों पीड़ित पहुंच रहे हैं अस्पताल

Gauriganj News - अमेठी। गर्मी के बढ़ते ही डायरिया उल्टी दस्त के मरीजों की ‌संख्या बढ़

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 15 May 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
डायरिया से हजारों पीड़ित पहुंच रहे हैं अस्पताल

अमेठी। गर्मी के बढ़ते ही डायरिया उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। रोजाना बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। अस्पताल में बेड फुल हैं। गर्मी बढ़ते ही लू धूप का प्रकोप शुरू हो गया है। सहालग का मौसम चल रहा है। जिससे लोग मीठा पकवान तथा भोजन करने से उल्टी दस्त की चपेट में आ जाते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी में मंगलवार को 200 बुधवार को 295 तथा गुरुवार को 218 डायरिया, उल्टी, दस्त के मरीजों का इलाज हुआ है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. आलोक तिवारी ने बताया इस समय उल्टी दस्त डायरिया के अधिक मरीज आ रहे हैं।

बुधवार की रात 25 डायरिया के मरीज इमरजेंसी में भर्ती हुए हैं। विशेषरगंज बड़गांव शीतलागंज पुन्नपुर टीकरमाफी मिश्रौली अम्मीरपुर सहजीपुर कालिकन पिण्डोरिया बेनीपुर बारामासी महराज पुर ककवा अमेठी कस्बा रामनगर में सैकड़ों झोलाछाप डॉक्टर हैं। जिनके यहां मरीजों की भीड़ लगी रहती है। स्थानीय कस्बे में कई नर्सिंग होम हैं। जहां मरीजों की भीड़ लगी रहती है। मरीजो के हजारों रुपए इलाज खर्च हो जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।