जुकाम-बुखार और नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप
बदलते मौसम के चलते करछना में अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सीएचसी करछना में मंगलवार को 260 मरीज इलाज कराने पहुंचे, जिनमें बुखार, सर्दी, जुकाम और खांसी के लक्षण थे। डॉक्टरों ने स्वच्छ पानी...
करछना, हिन्दुस्तान संवाद। बदलते मौसम और धीरे-धीरे ठंडक की दस्तक के साथ अस्पतालों में मरीजों की भी संख्या बढ़ने लगी है। मंगलवार को सीएचसी करछना में सैकड़ों मरीज इलाज कराने पहुंचे। इस दौरान बुखार, सर्दी, जुकाम, खांसी से पीड़ित दिखे। कुछ मरीजों में डेंगू के लक्षण भी दिखे लेकिन जांच में पुष्टि नहीं हुई।
सीएचसी में कुल 260 मरीज इलाज कराने पहुंचे। इसके पूर्व सोमवार को 350 मरीज इलाज कराने पहुंचे थे। डॉ.वाई.पी.सिंह ने बताया कि बदलते मौसम में स्वच्छ पानी का अधिक सेवन करें, ठंडा पानी, कोल्ड्रिंक, आइसक्रीम का सेवन न करें, सर्दी जुकाम की दशा में गुनगुना पानी का सेवन करें, मच्छरों से बचाव के मच्छरदानी का प्रयोग करें, फुल आस्तीन का कपड़ा पहने और नियमित दिनचर्या रहने पर ऐसी बीमारियों से बचा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।