दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, तीन घायल
Gangapar News - मेजा के चौकी गांव के सामने हुई दुर्घटना उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। बाइकों की जबरदस्त टक्कर

बाइकों की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक बुरी तरह घायल हो गया। जबकि दूसरे बाइक पर सवार सेना के दो जवान घायल हो गए। सूचना पर मय पुलिस टीम पहुंचे चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार पाण्डेय ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। मेजा थाना क्षेत्र में चौकी गांव के सामने रविवार को सुबह छह बजे हुए हादसे में हंडिया थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर निवासी 40 वर्षीय बीएसएफ के जवान सतीश कुमार सिंह अपने साथी सेना के जवान हंडिया के मानिकपुर निवासी 40 वर्षीय रामजी गुप्ता के साथ बाइक से नैनी यूनाइटेड कॉलेज जा रहे थे।
जैसे ही वह मेजा थाना क्षेत्र के चौकी दिघिया मार्ग पर चौकी गांव के सामने पहुंचे ही थे कि सामने करछना पनासा की ओर से आ रही बाइक से जबरदस्त टक्कर हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।