Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Fire in MahaKumbh PM Modi talked to CM Yogi promptness saved a major accident

महाकुंभ में आगः पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बात, तत्परता और तैयारियों से बचा बड़ा हादसा

महाकुंभ के मेला क्षेत्र में लगी आग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। बताया जाता है कि सीएम योगी ने आग के कारणों से लेकर बचाव के लिए की गई तत्परता और कोई जनहानि नहीं होने की जानकारी पीएम मोदी को दी है। आग के बाद खुद सीएम योगी भी मौके पर पहुंचे।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में आगः पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बात, तत्परता और तैयारियों से बचा बड़ा हादसा

महाकुंभ के मेला क्षेत्र में लगी आग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। बताया जाता है कि सीएम योगी ने आग के कारणों से लेकर बचाव के लिए की गई तत्परता और तैयारी के कारण कोई जनहानि नहीं होने की जानकारी पीएम मोदी को दी है। सीएम योगी रविवार को प्रयागराज में ही थे। आग लगने की जानकारी मिलते ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में लगने का निर्देश दिया। इसके साथ ही खुद भी सीएम योगी मौके पर पहुंच गए।

महाकुम्भ में सुरक्षा को लेकर योगी सरकार ने जो दावे किए थे वो आग की घटना के दौरान पूरी तरह खरे उतरे। सेक्टर 19 में लगी आग पर चंद मिनटों में प्रशासन ने काबू पा लिया और एक भी जनहानि नहीं होने दी। पूरी घटना पर सीएम योगी ने पैनी नजर रखी और स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पीएम मोदी से बातचीत में उनकोंं भी घटना की विस्तृत जानकारी दी। इस बीच, सीएम योगी की संवेदनशीलता भी दिखाई दी, जब उन्होंने घटनास्थल पर जा रही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रास्ता देने के लिए अपनी फ्लीट को भी रुकवा दिया।

सीएम योगी ने पीएम को दी पूरी जानकारी

आग की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को घटनास्थल की स्थिति और राहत कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई भी हताहत नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में आग, सिलेंडरों में विस्फोट, तस्वीरों से जानिए कैसे बची बड़ी अनहोनी
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में भीषण आग, कई सिलेंडर फटे, दर्जनों टेंट खाक, सीएम योगी भी पहुंचे
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में शाही स्नान पर फ्री रेल टिकट, इस शहर से निःशुल्क जा सकेंगे प्रयागराज

त्वरित करवाई में जुटा प्रशासन

वहीं, एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि आग की सूचना लगभग 4 बजे मिली। सूचना मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। कुछ टेंट में आग लगी थी, जिसे तुरंत बुझा लिया गया। आग पर नियंत्रण पाने के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने बताया कि जैसे ही महाकुम्भ क्षेत्र के गीताप्रेस में आग लगने की सूचना मिली, वैसे ही प्रशासन की टीम अलर्ट हो गई। अग्निशमन, पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। गीताप्रेस के साथ प्रयागवाल के भी टेंट में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर समय रहते काबू कर लिया गया।

प्रशासन की फुर्ती की श्रद्धालुओं ने की सराहना

एक प्रत्यक्षदर्शी श्रद्धालु ने बताया कि शाम 4:25 पर ऊपर से ट्रेन गुजरी है उसके बाद से यह जानकारी नहीं कि आग कैसे लगी है। 4:30 आपकी लगता दिखाई देने लगीं और तीन से चार मिनट के अंदर प्रशासन और फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और 10 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया। चारों ओर से घटनास्थल को घेर लिया गया और देखते ही देखते स्थिति नियंत्रण में आ गई। अगर प्रशासन इतना शीघ्र रिएक्शन ना करता तो हादसा बहुत बड़ा हो सकता था।

महाकुंभ के सेक्टर 19 में गीता प्रेस के शिविर में रविवार शाम करीब चार बजे सिलेंडर फटने से आग लगी थी। पहले से तैयारियों और तत्परता के कारण आग पर कुछ देर में ही काबू पा लिया गया। महाकुंभ नगर के अखाड़ा पुलिस थाना के प्रभारी भास्कर मिश्रा ने बताया कि महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो एलपीजी सिलेंडर फटने से आग लगी है।कुंभ मेला के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग ने 18 तंबुओं को अपनी चपेट में लिया है। 15 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।

कुंभ क्षेत्र में ही मौजूद यूपी के उर्जा मंत्री एके शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और गीता प्रेस के लोगों से मिले हैं। आग लगते ही सेक्टर 19 समेत आसपास की बिजली भी काट दी गई थी। अब धीरे-धीरे दोबारा बिजली जोड़ने और विस्थापित हो गए गीता प्रेस के लोगों के लिए नए टेंट का इंतजाम किया जा रहा है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आग का वीडियो पोस्ट तक आगे इस तरह की घटना न हो, इसे सुनिश्चित करने की बात एक्स पर लिखी है। अखिलेश ने लिखा कि महाकुंभ मेले में लगी आग का तुरंत गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और आगे ऐसी दुर्घटना न हो, इसको सुनिश्चित किया जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें