प्यार में पागल बेटी ने आशिक के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश, आधी रात में कुल्हाड़ी से काटकर की पिता की हत्या
देवरिया में एक बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने घटना का 12 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए बेटी को उसके प्रेमी समेत हिरासत में लिया। दरअसल प्रेमी से बात करने से मृतक ने बेटी को खरीखोटी सुनाई थी। जिससे आहत होकर उसने ये कदम उठाया।

यूपी के देवरिया से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने घटना का 12 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए बेटी को उसके प्रेमी समेत हिरासत में ले लिया है। वारदात सदर कोतवाली क्षेत्र के भरौली बाजार महुआबारी में मंगलवार की आधी रात हुई थी।
सदर कोतवाली के भरौली बाजार महुआबारी मोहल्ला रहने वाले 65 साल के उदयभान यादव की इस मोहल्ले में दो जगहों पर मकान है। नए मकान पर उदयभान का छोटा बेटा दिव्यांशु रात में सोता है जबकि उदयभान पुराने मकान में ही सोते थे। यहां पर उनकी छोटी बेटी साथ में रहती थी। परिजनों के अनुसार मंगलवार की रात उदयभान एक व्यक्ति के यहां दावत खाने गए थे। रात को करीब 12 बजे उदयभान की बेटी ने अपने चाचा धर्मेंद्र को फोन करके बताया कि उदयभान घर में लहूलुहान पड़े हैं। जिसके बाद उन्हे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी करीब 4 बजे पुलिस को मिली।
बुधवार की सुबह कोतवाल दिलीप सिंह, सीओ संजय कुमार रेड्डी, एएसपी दीपेंद्रनाथ चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कुछ देर बाद एसपी विक्रांत वीर भी पहुंच गए। अधिकारियों के निर्देश पर डॉग स्क्वाड व फारेंसिक टीम ने घटना स्थल की जांच कर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने संदेह पर उदयभान की बेटी को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ के दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे। इसके बाद उसके प्रेमी विशेष कुमार गोड़ को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब सख्ती की तो दोनों ने हत्या का राज उगल दिया।
कुल्हाड़ी से सिर पर प्रहार कर ले ली जान
बेटी के प्रेमी ने कुल्हाड़ी से सिर पर प्रहार कर उदयभान यादव की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और बेटी का खून से सना कपड़ा बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार उदयभान की बेटी का मूड़ाडीह के रहने वाले विशेष कुमार गोड़ पुत्र त्रिलोकी के साथ काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी उदयभान को हो गई थी। इसके लिए उसने बेटी को खरीखोटी भी सुनाई थी। इससे खुन्नस खाई बेटी ने प्रेमी के साथ मिल कर पिता को रास्ते से हटाने की साजिश रच दी।
सूत्रों की मानें तो मंगलवार की आधी रात को पिता के सो जाने के बाद उसने प्रेमी विशेष गोड़ को घर बुला लिया। जिसने कुल्हाड़ी से उदयभान के सिर पर प्रहार कर उन्हें मार डाला। घटना के बाद बेटी ने प्रेमी को वहां से भगा दिया। इसके बाद उसने परिजनों को बताया कि उदयभान को कोई मार कर घर छोड़ गया है। पुलिस को जांच के दौरान सुबह ही बेटी से पूछताछ में शक हो गया। इसके बाद उसने तत्काल उसे हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली। सूत्रों का कहना है कि जांच में हत्यारोपी विशेष कुमार गोड़ का रात में लोकेशन भी घटनास्थल के आसपास मिला। जिसके आधार पर पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ घटना का 12 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया।
भाई ने जमीनी विवाद बता चार पर दर्ज कराया था केस
घटना के बाद इस मामले में उदयभान के भाई धर्मेंद्र यादव ने जमीनी विवाद बता चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। उनका कहना था कि उदयभान के पिता ने अपनी आठ कट्ठा भूमि को बेचने के नाम पर चार लोगों से रुपये लेकर एग्रीमेंट किया था। मुहायदा की अंतिम तिथि 13 मार्च 2025 थी। पिता का निधन 19 अगस्त 2024 को हो जाने के बाद चारो लोग जमीन का बैनामा करने के लिए उदयभान पर दबाव बनाने लगे। उसी विवाद को लेकर मेरे भाई को मंगलवार की रात अधमरे हालत में घर पर लाकर छोड़कर भाग गए जहां पर मेरी भतीजी ही मौजूद थी। मामले में पुलिस ने धर्मेन्द्र की तहरीर पर प्रदीप वर्मा , निहाल, मृत्युंजय सिंह और तालिब विरूद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया था। अब घटना का खुलासा हो जाने से इन चारों को राहत मिल सकेगी।
यूपी पुलिस में कांस्टेबल है उदयभान की बड़ी बेटी
मृतक उदयभान के दो बेटे व दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी दीक्षा यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर सिद्धार्थनगर में तैनात है। बड़ा बेटा दीपांशु इंजीनियर है,वह इन दिनों भोपाल में प्राइवेट नौकरी कर रहा है। वहीं छोटी बेटी व छोटा बेटा दिव्यांशु अपने पिता के साथ घर पर ही रहते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।