Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Blackmailing cheating and death young man drank poison and then cut his vein for the love of married girlfriend

ब्लैकमेलिंग, धोखा और मौत! शादीशुदा गर्लफ्रेंड के प्यार में युवक ने पीया जहर फिर काट ली नस, मरने से पहले बनाया वीडियो

  • उन्नाव के एक युवक ने पहले जहर पीया फिर अपने हाथ की नस काटकर मौत को गले लगा लिया। इसका उसने वीडियो बनाया और अपनी शादीशुदा प्रेमिका को भेज दिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मृतका की बहन ने थाने में तहरीर दी है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, संवाददाता, उन्नावWed, 5 March 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
ब्लैकमेलिंग, धोखा और मौत! शादीशुदा गर्लफ्रेंड के प्यार में युवक ने पीया जहर फिर काट ली नस, मरने से पहले बनाया वीडियो

मुंबई में रह रहे उन्नाव के एक युवक ने पहले जहर पीया फिर अपने हाथ की नस काटकर मौत को गले लगा लिया। इसका उसने वीडियो बनाया और अपनी शादीशुदा प्रेमिका को भेज दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। युवक की बहन ने गंगाघाट थाने में शिकायत करते हुए बताया कि महिला उसके भाई को ब्लैकमेल करती थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

गंगाघाट क्षेत्र के अखलाक नगर का अल्ताफ परिजनों के साथ मुंबई के ठाणे में करीब 15 सालों से रहता था। वह वहां कपड़े की सिलाई का काम करता था। उसका अपनी प्रेमिका से विवाद चल रहा था। 22 फरवरी को अल्ताफ ने प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात की। इसके बाद उसने वीडियो बनाते हुए पहले जहर पीया और फिर अपने हाथ की नस काट ली। हालत बिगड़ने लगी तो प्रेमिका को वीडियो भेज दिया। कुछ देर बाद कमरे में ही अल्ताफ की मौत हो गई। उधर, पड़ोसियों ने घटना की जानकारी ठाणे पुलिस और परिजनों को दी। परिजनों ने ठाणे में ही उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।

वारदात के नौ दिन बाद चार मार्च को जब पुलिस ने युवक के मोबाइल फोन की जांच की, तब सुसाइड का वीडियो सामने आया। वीडियो में वह बोल रहा कि.. हम मजाक नहीं कर रहे हैं..चूहे मार दवा खा रहे हैं। मुझे कुछ हो जाए तो मेरे घर पर इत्तला कर देना। हम तुमसे कोई ड्रामेबाजी नहीं कर रहे हैं.. न ही मैंने कोई ड्रामेबाजी की है। तुम मेरी तकलीफ को कभी नहीं समझ पाओगी.. मेरी मां छोड़कर जा चुकी है, तुझे खुद समझ में आ जाएगा, हम क्या कर रहे हैं और क्या चाहते हैं तुमसे।

ये भी पढ़ें:हाथरस भगदड़: न्यायिक जांच आयोग ने 1680 पन्नों की रिपोर्ट यूपी सरकार को सौंपी
ये भी पढ़ें:सनकी बेटे ने दराती से गला रेतकर मां को मार डाला, खेत में दफनाया शव

वीडियो वायरल होने पर कानपुर में रहने वाली अल्ताफ की बहन रेशमा ने गंगाघाट थाने पहुंच पीपरखेड़ा की रहने वाली प्रेमिका पर भाई को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। उसने बताया कि महिला ने अल्ताफ पर रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी थी। वह भाई से रुपये भी ऐंठ रही थी उसने दो लाख रुपये और मांगे थे। इससे वह मानसिक रूप से टूट चुका था, इसी कारण उसने जान दे दी। रेशमा ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस समय रहते इस मामले में कार्रवाई करती तो अल्ताफ की जान बच जाती। भाई की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए। थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि घटना महाराष्ट्र के मुंबई स्थित थाठे की है। बहन की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें:बाइक पर बैठकर सुपरमैन बन रहा था युवक, पुलिस ने ठोक दिया 20000 का जुर्माना

इस मामले में प्रभारी गंगा कोतवाली ने बताया कि मामला ठाणे में घटित हुआ है। रेशमा की शिकायत के बाद जांच की जा रही है। ठाणे पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। सभी पहलुओं को जांचा जा रहा है। बहन की तहरीर के अनुसार मामला दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें