सनकी बेटे ने दराती से गला रेतकर मां को मार डाला, खेत में दफनाया शव, भाई के हत्या का भी आरोप
बागपत में भांजी की शादी में झगड़ा कर लौटे युवक ने डांटने पर मां की दराती से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद वह शव को जंगल ले जाकर गन्ने के खेत में दबा दिया। बड़े भाई ने शक होने पर सूचना पुलिस को दी।

यूपी के बागपत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां भांजी की शादी में झगड़ा कर लौटे युवक ने डांटने पर मां की दराती से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह शव को जंगल ले जाकर गन्ने के खेत में दबा दिया। बड़े भाई ने शक होने पर सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ।
ये घटना बड़ौली गांव का है। जहां अमित ने बताया कि उसका अविवाहित भाई सुमित पिता ईश्वर और माता सावित्री के साथ रहता था, जबकि वह अलग रहता था। मंगलवार को अमित मां से मिलने घर गया था लेकिन वह नहीं मिली। उसके पिता नौकरी पर गए हुए थे और सुमित घर में अकेला था। वह घर के अंदर गया तो देखा की वहां खून से सना हुआ कंबल रखा था। अमित परिवार के लोगों के साथ कोतवाली पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने बड़ौली गांव में सुमित को उसके घर से गिरफ्तार किया।
मां की गला रेतकर हत्या किए जाने की सनसनीखेज वारदात से हर कोई हैरान है। हत्या के बाद मां के शव को वह कंधे पर ही लेकर खेत में दबाने गया था। ग्रामीणों ने बताया कि करीब छह महीने पहले सुमित गांव में तमंचा लेकर घूम रहा था। इसकी सूचना लगने पर पुलिस ने उसे तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा था। कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था। वहीं बड़े भाई की हत्या का भी आरोप सुमित पर है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी सुमित ने बताया कि मां की हत्या करने के बाद वह उसके शव को कंधे पर डालकर जसबीर के गन्ने के खेत में ले गया। वहां पर उसे डालकर घर वापस आ गया। उस समय वह नशे में धुत्त था। कुछ देर बाद उसका नशा कम हुआ तो वह फावड़ा लेकर गन्ने के खेत में पहुंचा,जहां पर उसने फावड़े से गड्ढ़ा खोदकर अपनी मां के शव को उसमे दबा दिया। इसके बाद वापस घर आकर सो गया। किसी को शक ना हो इसके लिए मंगलवार को घर पर ही रहा।