Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़son killed mother and buried her body in the field accused of killing his brother

सनकी बेटे ने दराती से गला रेतकर मां को मार डाला, खेत में दफनाया शव, भाई के हत्या का भी आरोप

बागपत में भांजी की शादी में झगड़ा कर लौटे युवक ने डांटने पर मां की दराती से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद वह शव को जंगल ले जाकर गन्ने के खेत में दबा दिया। बड़े भाई ने शक होने पर सूचना पुलिस को दी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बागपतWed, 5 March 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
सनकी बेटे ने दराती से गला रेतकर मां को मार डाला, खेत में दफनाया शव, भाई के हत्या का भी आरोप

यूपी के बागपत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां भांजी की शादी में झगड़ा कर लौटे युवक ने डांटने पर मां की दराती से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह शव को जंगल ले जाकर गन्ने के खेत में दबा दिया। बड़े भाई ने शक होने पर सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ।

ये घटना बड़ौली गांव का है। जहां अमित ने बताया कि उसका अविवाहित भाई सुमित पिता ईश्वर और माता सावित्री के साथ रहता था, जबकि वह अलग रहता था। मंगलवार को अमित मां से मिलने घर गया था लेकिन वह नहीं मिली। उसके पिता नौकरी पर गए हुए थे और सुमित घर में अकेला था। वह घर के अंदर गया तो देखा की वहां खून से सना हुआ कंबल रखा था। अमित परिवार के लोगों के साथ कोतवाली पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने बड़ौली गांव में सुमित को उसके घर से गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में 33 करोड़ महिलाएं आईं, लेकिन एक भी आपराधिक घटना नहीं हुई; बोले योगी

मां की गला रेतकर हत्या किए जाने की सनसनीखेज वारदात से हर कोई हैरान है। हत्या के बाद मां के शव को वह कंधे पर ही लेकर खेत में दबाने गया था। ग्रामीणों ने बताया कि करीब छह महीने पहले सुमित गांव में तमंचा लेकर घूम रहा था। इसकी सूचना लगने पर पुलिस ने उसे तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा था। कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था। वहीं बड़े भाई की हत्या का भी आरोप सुमित पर है।

ये भी पढ़ें:सपने में बीवी छाती पर बैठकर खून पीती है, जवान ने ड्यूटी पर लेट आने की बताई वजह
ये भी पढ़ें:बाइक पर बैठकर सुपरमैन बन रहा था युवक, पुलिस ने ठोक दिया 20000 का जुर्माना

पुलिस पूछताछ में आरोपी सुमित ने बताया कि मां की हत्या करने के बाद वह उसके शव को कंधे पर डालकर जसबीर के गन्ने के खेत में ले गया। वहां पर उसे डालकर घर वापस आ गया। उस समय वह नशे में धुत्त था। कुछ देर बाद उसका नशा कम हुआ तो वह फावड़ा लेकर गन्ने के खेत में पहुंचा,जहां पर उसने फावड़े से गड्ढ़ा खोदकर अपनी मां के शव को उसमे दबा दिया। इसके बाद वापस घर आकर सो गया। किसी को शक ना हो इसके लिए मंगलवार को घर पर ही रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें