Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Friends called inspector son to celebrate birthday and then killed him by hitting with brick

बर्थडे मनाने बुलाया फिर ईंट से कूचकर मार डाला, दोस्तों ने दरोगा के बेटे को मौत के घाट उतारा

देवरिया में घर से चंद कदम की दूरी पर मंगलवार की देर रात एक दरोगा के बेटे के सिर पर ईंट से प्रहार कर उसके दोस्तों ने हत्या कर दी। उसे उसके दोस्त बर्थ डे मनाने के बहाने घर से बुलाया और शराब पीने के बाद घटना को अजाम दिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 5 March 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
बर्थडे मनाने बुलाया फिर ईंट से कूचकर मार डाला, दोस्तों ने दरोगा के बेटे को मौत के घाट उतारा

यूपी के देवरिया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां घर से चंद कदम की दूरी पर मंगलवार की देर रात एक दरोगा के बेटे के सिर पर ईंट से प्रहार कर उसके दोस्तों ने हत्या कर दी। उसे उसके दोस्त बर्थ डे मनाने के बहाने घर से बुलाकर ले गए थे, जहां शराब पीने के दौरान घटना हुई। मामले में पुलिस ने दो के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एसपी विक्रांत वीर ने रात में ही घटनास्थल का जायजा लिया।

गोरखपुर जिले के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के बघाड़ सेमरहिया निवासी छोटेलाल यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में एसआई हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती बस्ती जिले के सोनहा थाने पर है। छोटेलाल ने देवरिया शहर के खरजरवां मकान बनवाया है। उनका परिवार यहीं पर रहता है। छोटेलाल का मझला बेटा संदीप उर्फ मटेल्हू (18) अपने पिता के पास ही बस्ती में रहता था। पिछले दिनों वह 12वीं की परीक्षा देने देवरिया के खरजरवां आया था। मंगलवार की रात संदीप को उसके कुछ दोस्त बर्थ डे मनाने के बहाने घर से बुलाकर एक चहारदीवारी के पास ले गए। मिली जानकारी के अनुसार बर्थ डे पार्टी में शराब का दौर चला।

ये भी पढ़ें:अबू आजमी को निष्कासित करना है या नहीं, सपा तय करेगी; बोलीं पल्लवी पटेल

उसी दौरान किसी बात को संदीप का उसके दोस्तों के साथ विवाद हो गया। जिसके बाद दोस्तों ने संदीप के सिर पर ताबड़तोड़ ईंट से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपियों ने संदीप के परिजनों को उसे चोट लगने की जानकारी दी और फरार हो गए। घटना की जानकारी पर परिजन पहुंचे तो वह लहुलूहान हाल में मृत पड़ा था। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही सीओ संजय कुमार रेड्डी और कोतवाल दिलीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे। कुछ ही देर में एसपी विक्रांत वीर भी पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें:ब्लैकमेलिंग, धोखा और मौत! गर्लफ्रेंड के प्यार में युवक ने पीया जहर फिर काट ली नस
ये भी पढ़ें:सनकी बेटे ने दराती से गला रेतकर मां को मार डाला, खेत में दफनाया शव

मामले में पुलिस ने संदीप के भाई शिवशंकर यादव की तहरीर पर उदित सिंह उर्फ गोलू और प्रियांशु के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। दोनों आरोप भी छात्र हैं। तहरीर में रंजिश में मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि खरजरवां में एक हाते के अंदर युवक की हत्या हुई थी। घटना के समय वह अपने कुछ दोस्तों के साथ शराब आदि का सेवन कर रहा था। घटना स्थल से फारेंसिक की टीम ने साक्ष्य एकत्र किया है। मामले में घटना में संलिप्त दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें