रामगढ़ आयुर्वेदिक चिकित्सालय का अब अपना होगा भवन
Chandauli News - कार्यदायी संस्था ने कराया शिलान्यास, निर्माण के बाद आयुष विभाग को होगा हैंडओवर कार्यदायी संस्था ने कराया शिलान्यास, निर्माण के बाद आयुष विभाग को होगा

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। रामगढ़ में वर्षों से किराये के मकान में चल रहे रामगढ़ आयुर्वेदिक चिकित्सालय का अब खुद का अपना भवन होगा। करीब 22 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अस्पताल के इस नए भवन का सोमवार को शिलान्यास हुआ। सोमवार को बाबा कीनाराम इंटर कालेज के प्रबन्धक और वरिष्ठ अधिवक्ता समित सिंह ने भूमिपूजन किया। इसके निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था यूपीपीसीयल को दी गई है। रामगढ़ में आयुर्वेदिक चिकित्सालय 1970 से अब तक किराये के मकान से संचालित होता था। इसके लिए जमीन नहीं मिल पा रही थी। कुछ महीने से किराया न देने पर हास्पिटल को पंचायत भवन मे चलाया जा रहा है।
आयुष विभाग के अधिकारियों की पहल पर बाबा कीनाराम इंटर कालेज के प्रबंधक प्रभुनारायण ने बताया कि निजी जमीन अस्पताल के लिए दी गई है। ताकि वहां अस्पताल बन सके। इसके लिए आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु से भी धन मांग की गई थी। जमीन और धन मिलने के बाद सोमवार को शिलान्यास के साथ काम शुरू हो गया। गांव निवासी फ़ौजी अरुण यादव ने कहा की इस हास्पिटल के बन जाने से क्षेत्रीय लोगो को लाभ मिलेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता समित सिंह ने कहा कि आयुर्वेदिक हास्पिटल से क्षेत्र के कई गांव मुहम्मदपुर, ड्यौडा, रइयां, बैराठ, गजेंद्रपुर, नादी, नैढ़ी, सढान, इत्यादि गांवों के लोगों को इलाज कराने में सहूलियत मिलेगी। जिले के आयुष विभाग के नोडल प्रभारी डॉ. श्यामसुंदर नीरज ने बताया कि जमीन के अभाव में वहां किराए पर पर अस्पताल चल रहा था। अब स्थानीय लोगों ने अस्पताल के लिए जमीन दी है। इसके बाद शासन से धन मिला है। निर्माण कार्य पूरा होने पर कार्यदायी संस्था से उसे हैंडओवर कराया जाएगा। इस अवसर पर यूपीपीसीयल के ठेकेदार पीयूष सिंह, राजेश सिंह, अरुण यादव, प्रभावती देवी, अर्पित पांडेय, ऋषिकेश यादव,चंदन यादव, विनय सिंह, ऋषिकेश यादव, रामकृपाल सिंह, उमेश कुशवाहा फौजी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।