पावर कॉरपोरेशन के मेगा शिविर में पहुंचीं 144 से अधिक शिकायतें, 131 निस्तारित
Bulandsehar News - पावर कॉरपोरेशन ने तीन दिवसीय उपभोक्ता सेवा मेगा कैंप का शुभारंभ किया। पहले दिन 200 से अधिक शिकायतें मिलीं, जिनमें से 150 का निस्तारण किया गया। 501 उपभोक्ताओं ने 21.08 लाख रुपये का बकाया भुगतान किया।...

पावर कॉरपोरेशन की ओर से तीन दिवसीय उपभोक्ता सेवा मेगा कैंप का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। कैंप के पहले दिन चीफ इंजीनियर और एसई की मौजूदगी में बिजली संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर में करीब 200 से अधिक शिकायतें मिली। इस दौरान 150 से अधिक शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं 501 उपभोक्ताओं ने 21.08 लाख रुपये का बकाया भुगतान भी जमा किया। चीफ इंजीनियर संजीव कुमार ने बताया कि हाइडिल कालोनी स्थित पावर कॉरपोरेशन के सभागार में जिला स्तरीय कैंप का आयोजन किया। इसके अलावा सभी डिविजन में यह कैंप लगाया गया। उपभोक्ताओं को नवीन संयोजन, बिल सुधार, खराब मीटर, विधा परिवर्तन, भार वृद्धि, राजस्व निर्धारण सहित अन्य शिकायतों के समाधान के लिए आमंत्रित किया गया है।
पहले दिन बिल संशोधन के 144 प्रकरणों में से 131 निस्तारित कराए गए। छापेमारी के तीन प्रकरणों में से सभी का निस्तारण किया गया। मीटर बदवाने की नौ शिकायतों में से आठ का समाधान कराया गया। नए कनेक्शन के 56 आवेदनों में से 24 निस्तारित कराए गए। अधिभार बढ़ाने के 198 प्रकरण प्रस्तुत किए गए। इनके सापेक्ष 142 किलोवाट का अधिभार बढ़ाया गया। अन्य तीन मामले भी निस्तारित कराए गए। शेष प्रकरणों को समय से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।