फर्जी खतौनियों पर किसानों को दिए 70.13 लाख का लोन, 11 पर मुकदमा
Bulandsehar News - छतारी क्षेत्र के सहकारी बैंक एवं बी पैक्स के अधिकारियों की मिलीभगत से किसानों को फर्जी खतौनियों पर 70.13 लाख रुपये का लोन दिया गया। जांच में 11 लोग दोषी पाए गए हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।...

छतारी क्षेत्र के जिला सहकारी बैंक एवं सहकारी समिति बी पैक्स के अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी खतौनियों पर किसानों को नियम विरुद्ध लोन देने का मामला सामने आया है। फर्जीवाड़ा करके किसानों को 70.13 लाख रुपये का लोन जारी कर दिया गया। तीन सदस्यीय टीम की जांच में अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा वित्तीय अनियमितता, धन गबन का मामला सामने आया है। अपर जिला सहकारी अधिकारी ने बैंक के तत्कालीन प्रबंधक, समिति के तत्कालीन सचिव, वर्तमान सचिव सभापति सहित 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिला सहकारी अधिकारी शिकारपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सहकारी बैंक छतारी व सहकारी समिति चौंढेरा के गांव चौंढेरा, बिकुपुर रामनगर, समसपुर के 71 किसानों को फर्जी खतौनी व फर्जी हिस्सा प्रमाण पत्र द्वारा 70.13 लाख रुपये का लोन जारी किया गया।
मामले में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने 16 मई 2024 को तीन सदस्यीय टीम का गठन करके जांच कराई गई थी। जांच में सहकारी बैंक छतारी के तत्कालीन प्रबंधक रामकिशन बघेल, प्रीतपाल सिंह,रणवीर सिंह, ओमप्रकाश, पटल प्रभारी अमित कुमार व सहकारी समिति बी पैक्स चौंढेरा के तत्कालीन सचिव नाहर सिंह, बनवारी लाल शर्मा,अरविंद कुमार, आंकिक श्याम सुंदर शर्मा उर्फ प्रवीण शर्मा सहित तत्कालीन सभापति महेश चंद शर्मा, वर्तमान सभापति विजेंद्र सिंह दोषी पाए गए। एक वर्ष तक चली जांच में नियम विरुद्ध लोन वितरण, वित्तीय अनियमितता, धन गबन, बैंक को आर्थिक क्षति पाई गई। मामले में 6 फरवरी 2025 को सहायक चकबंदी अधिकारी शिकारपुर द्वारा 65 किसानों की खतौनी की जांच कराई गई। जांच में खतौनी संख्या 98, 100, 155, 321 सही पाई गई, जबकि 61 खतौनी गलत पाई गई। 6 फरवरी 2025 को तहसीलदार शिकारपुर द्वारा 61 किसानों के हिस्सा प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया गया, जिसमें सर्वेश देवी, पवन, दुर्गेश ,राजपाल का हिस्सा सही पाया गया। जबकि 57 हिस्सा प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। कोट--- बैंक के प्रबंधक समिति के सचिव एवं सभापति सहित 11 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(5), 318(4) के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। विधिक कार्रवाई के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। -शोभित कुमार, सीओ डिबाई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।