नगर पालिका अध्यक्ष और लिपिक से मांगा जवाब
Ghazipur News - गाजीपुर के अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट ने नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और कार्यालय लिपिक अंतिमा सिंह को अभिलेखों में हेराफेरी करने के आरोप में नोटिस जारी किया है। जयराज ने अदालत में याचिका दाखिल कर...

गाजीपुर। अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट नम्बर-1 ने अभिलेखों में हेराफेरी कर दूसरे का नाम चढाने के मामले में नगरपालिका गाजीपुर की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और कार्यालय लिपिक अंतिमा सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अधिवक्ता दिलीप कुमार ने बताया कि जयराज पुत्र उमाशंकर निवासी टेढ़ीबाजार शहर गाजीपुर ने अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट नम्बर-1 में याचिका दाखिल कर नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और अंतिमा सिंह पर आरोप लगाया है कि दोनों लोगों ने अभिलेखों में हेराफेरी कर के मेरे जगह दूसरे का नाम नगरपालिका के फाइलों में चढ़ा दिया है। इस पर विद्वान न्यायाधीश शक्ति सिंह ने नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और कार्यालय लिपिक अंतिमा सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।