Angry Villagers Protest Over Mysterious Death of Manoj Kumar in Amethi अमेठी-हत्या का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों का हंगामा, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAngry Villagers Protest Over Mysterious Death of Manoj Kumar in Amethi

अमेठी-हत्या का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों का हंगामा

Gauriganj News - अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में मनोज कुमार विश्वकर्मा की संदिग्ध मौत के मामले में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि मनोज की हत्या की गई है, जबकि पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 15 May 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-हत्या का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों का हंगामा

अमेठी। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सरैया मजरे रामगढ़ निवासी मनोज कुमार विश्वकर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को एक बार फिर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि मनोज की हत्या की गई, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे राजाराम विश्वकर्मा ने बताया कि उनके भतीजे मनोज कुमार 22 अप्रैल से लापता थे। परिजनों ने 25 अप्रैल को संग्रामपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसी बीच 24 अप्रैल को प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र में गंगा नदी किनारे एक अज्ञात शव मिला था, जिसका पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार करवा दिया।

शव की पहचान नहीं होने पर उसे लावारिस मान लिया गया था, हालांकि कपड़े, बाइक की चाबी और अन्य सामान सुरक्षित रख लिया गया। 14 मई को संग्रामपुर पुलिस ने मनोज की तस्वीर परिजनों को व्हाट्सएप पर भेजी, जिसके बाद पहचान की पुष्टि हुई। परिजनों का आरोप है कि मनोज की हत्या सुनियोजित ढंग से की गई और उनकी गुमशुदगी के बाद उनके बैंक खाते से 11 बार पैसे दूसरे खाते में ट्रांसफर किए गए। परिजनों का यह भी कहना है कि संग्रामपुर पुलिस को हत्या की आशंका के तहत मुकदमा दर्ज करने और जांच शुरू करने के लिए कहा गया, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई से इंकार कर दिया। बुधवार को शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने से गुरुवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, पुनः कलेक्ट्रेट पहुंचे। स्थिति को देखते हुए गौरीगंज इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान सीओ अखिलेश वर्मा ने परिजनों के बयान दर्ज किए और चार दिन के भीतर जांच में प्रगति का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शनकारी शांतिपूर्वक लौट गए, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समय पर न्याय न मिला, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।