टैंकर में आग के पीछे तेल चोरी की साजिश की आशंका
Meerut News - टीपीनगर के पुट्ठा में चार तेल टैंकर और एक बाइक में आग लगने की घटना की जांच शुरू हो गई है। फोरेंसिक टीम और पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आग लगने के कारणों को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान...

टीपीनगर के पुट्ठा में चार तेल टैंकर और एक बाइक में आग लगने की घटना को लेकर जांच शुरू हो गई है। फोरेंसिक टीम और थाना पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम ने गुरुवार शाम को घटनास्थल पर निरीक्षण किया और वीडियोग्राफी कराई। साथ ही ये भी पता करने का प्रयास किया गया कि आग कैसे लगी। फिलहाल इस मामले में थाना पुलिस को जांच के लिए शामिल किया गया है और सख्ती से पूछताछ करने के लिए कहा गया है। दूसरी ओर, घायलों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान चूंकि अलग अलग हैं, इसलिए आशंका जताई है कि तेल चोरी करने के दौरान आग लगी होगी और इतना बड़ा हादसा हुआ।
फिलहाल इस मामले में जांच रिपोर्ट के बाद ही सारी बातों का खुलासा हो सकेगा। टीपीनगर वेदव्यासपुरी के पास ही तेल डिपो के नजदीक शैली के खेत को स्थानीय निवासी लोकेश ने किराये पर लेकर अपना गोदाम बनाया हुआ है। लोकेश के काफी टैंकर तेल डिपो में लगे हैं और डिपो से तेल लेकर अलग अलग शहरों में पेट्रोल पंप पर सप्लाई करने जाते हैं। इसी गोदाम पर खड़े तेल के चार टैंकर में बुधवार शाम को आग लग गई थी। इनमें से एक टैंकर में तेल भरा हुआ था और बाकी तीन खाली थे। आग के चलते आसपास का पूरा इलाका दहल गया था और आग की ऊंची लपटें आसमान में जा रही थी। इस दौरान इसी गोदाम पर मौजूद रोहित और निक्कू आग में झुलस गए थे। दोनों को अस्पताल भर्ती कराया गया था और आग को आरएएफ ने फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर करीब तीन घंटे में काबू किया था। शुरूआत में आग लगने का कारण पता किया गया तो कुछ लोगों ने बताया कि टैंकर के ऊपर से जा रही बिजली की लाइन के तार टूटकर गिरे थे और इसी के चलते आग लगी थी। वहीं, घायल निक्कू ने बताया कि वह खाना बना रहा था और इसी के चलते आग लगी। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने फोरेंसिक टीम और थाना पुलिस को साथ लेकर गुरुवार शाम को घटनास्थल पर निरीक्षण किया। छानबीन शुरू की गई और साक्ष्य संकलन किए गए। इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई। ------------------------- घायलों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान अलग अलग सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि घायलों ने बताया कि खाना बनाते हुए आग लगी। पता किया कि चूल्हा और सिलेंडर कहां है तो दोनों घायल बता नहीं पाए। टीम ने घटनास्थल पर बने कमरों की जांच की, लेकिन वहां गैस सिलेंडर या चूल्हा नहीं मिला। दूसरी ओर, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने रटा रटाया बयान दिया है कि तार टूटने से आग लगी है। हालांकि तार टूटने की पुष्टि नहीं हो रही। ऐसी आशंका है कि चोरी से तेल निकालने के दौरान आग लगी है। इस विषय में थाना पुलिस को भी जांच के लिए साथ लिया गया है। पुलिस ही पूछताछ और जांच करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।