Almora District Prepares for Heavy Monsoon DM Alok Kumar Pandey Holds Review Meeting ‘थाना-तहसीलों से सायरन से जाएगी आपदा की चेतावनी, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsAlmora District Prepares for Heavy Monsoon DM Alok Kumar Pandey Holds Review Meeting

‘थाना-तहसीलों से सायरन से जाएगी आपदा की चेतावनी

अल्मोड़ा में डीएम ने ली मानसून को लेकर समीक्षा बैठक ‘थाना-तहसीलों से सायरन से जाएगी की चेतावनी ‘थाना-तहसीलों से सायरन से जाएगी की चेतावनी

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 15 May 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
‘थाना-तहसीलों से सायरन से जाएगी आपदा की चेतावनी

अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। मानसून काल को देखते हुए डीएम आलोक कुमार पांडेय ने गुरुवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बताया कि इस बार अधिक बारिश का अनुमान है। ऐसे में आपदा से राहत बचाव के लिए लोगों को अलर्ट करना जरूरी है। इसके लिए थाना-तहसीलों में आपदा चेतावनी के लिए सायरल लगाए जाएंगे। डीएम ने कहा कि तहसील स्तर पर खोज और बचाव से जुड़े उपकरणों को दुरुस्त कर लें। निर्देश दिए कि सिविल डिफेंस मॉकड्रिल कराई जाए, जिससे आपदा की वास्तविक स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया की जा सके। उन्होंने लोनिवि को निर्देश दिए कि वह जिले की सड़कों की स्थिति की निगरानी रखे और बंद कलमठ की समय कर लें।

सभी आपदा नियंत्रण कक्ष पूरी तरह सक्रिय रहेंगे और संबंधित सभी मोबाइल नंबर चालू स्थिति में हों। बताया कि अब तक 1204 ट्रेनी, जिनमें आईटीआई, फायरफाइटर, पीटीएस आदि संस्थानों से जुड़े युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। स्कूलों, पूर्व सैनिकों, ग्राम प्रहरियों और पीआरडी के सदस्यों को भी आपदा मित्र के रूप में प्रशिक्षित किया जाना है। उन्होंने जिले के हेलीपैड का निरीक्षण का चालू हालत में रखने और ईंधन व राशन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में डीएफओ दीपक सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद, एसडीएम संजय कुमार, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।