Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMarried Woman Accuses Brother-in-Law of Attempted Rape and Threats
देवर पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप देवर पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप
Saharanpur News - एक विवाहिता ने अपने देवर पर दुष्कर्म का प्रयास करने और ससुरालियों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि उसकी शादी 13 अप्रैल 2019 को हुई थी और उसके पति तथा ससुरालियों ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 15 May 2025 11:52 PM

एक विवाहिता ने देवर पर दुष्कर्म का प्रयास करने और ससुरालियों पर जान से मारने धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला थाने में तहरीर देकर पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 13 अप्रैल 2019 को मुजफ्फरनगर में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति, उसकी मां, देवर और रिश्तेदार ने पांच लाख रुपये नगद व एक कार की मांग के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। आरोप है कि 26 दिसंबर 2020 को उसकी तबीयत खराब थी। तभी उसका देवर दवा लेकर आया। दवा में नशीला पदार्थ मिला था, जिससे वह बेहोश हो गई। आरोप है कि देवर ने दुष्कर्म का प्रयास किया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।