Five Vehicle Dealers Trade Certificates Suspended in Lucknow for Document Fraud पांच वाहन डीलरों के ट्रेड सर्टिफिकेट 15 जून तक सस्पेंड, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFive Vehicle Dealers Trade Certificates Suspended in Lucknow for Document Fraud

पांच वाहन डीलरों के ट्रेड सर्टिफिकेट 15 जून तक सस्पेंड

Lucknow News - लखनऊ में दस्तावेजों में हेरफेर कर वाहन बेचने वाले पांच वाहन डीलरों के ट्रेड सर्टिफिकेट 15 जून तक सस्पेंड कर दिए गए हैं। परिवहन आयुक्त ने सभी डीलरों को नियमों का पालन करने की चेतावनी दी है। 50 डीलरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 16 May 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
पांच वाहन डीलरों के ट्रेड सर्टिफिकेट 15 जून तक सस्पेंड

लखनऊ। दस्तावेजों में हेरफेर कर वाहन बेचने वाले पांच वाहन डीलरों के ट्रेड सर्टिफिकेट 15 जून तक सस्पेंड कर दिए गए हैं। 50 डीलरों को नोटिस भेजा गया है। परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने राज मोटर्स, आरजी सेल्स ऑटो और जस्सी मोटर्स तीनों मैनपुरी, सौरत मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड औरैया और कॉन्सेप्ट ऑटोमोबाइल्स हरदोई के ट्रेड लाइसेंस सस्पेंड किए हैं। अब यह डीलर 15 जून तक वाहनों की बिक्री नहीं कर पाएंगे। आरोप है कि यह डीलर सही समय पर वाहनों की डिलीवरी नहीं कर रहे हैं। डिलीवरी करते समय वाहन स्वामी को वाहन पंजीकरण प्रपत्र भी उपलब्ध नहीं करा रहे हैं।

परिवहन आयुक्त ने प्रदेश के सभी डीलरों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह परिवहन विभाग के नियमों का पालन करें। अपर परिवहन आयुक्त, राजस्व डॉ. राजेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि वाहन स्वामियों को समय से पंजीयन पुस्तिका उपलब्ध न कराने वाले, समय से वाहन की डिलीवरी न देने वाले प्रदेश के 51 डिफॉल्टर डीलरों को परिवहन आयुक्त ने 21 अप्रैल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। कुछ डीलरों ने नोटिस का जवाब दिया है। उसका परीक्षण किया गया। जिन डीलरों ने नोटिस भेजे जाने के बाद भी पंजीयन की पेंडेंसी को दूर नहीं किया, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।