रंजीत अध्यक्ष व अखिलेश बने टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री
Balrampur News - उतरौला में भीम शक्ति और सामाजिक एकता को मजबूत करने के लिए एसटी/एसटी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। सभी शिक्षकों ने संगठन को मजबूत...

उतरौला, संवाददाता। भीम शक्ति और सामाजिक एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से एसटी/एसटी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिव पूजन राव ने की। जिसमें उतरौला, गैंड़ास बुज़ुर्ग व श्रीदत्तगंज ब्लॉकों की कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ जिला उपाध्याय कल्लू भारती ने किया। एसोसिएशन के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं शिक्षक साथी उपस्थित रहे। संगठन के इस आयोजन में नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान के साथ किया गया। उतरौला ब्लॉक कार्यकारिणी में ब्लॉक अध्यक्ष रंजीत कुमार, ब्लॉक कोषाध्यक्ष अर्जुन कुमार, ब्लॉक महामंत्री अखिलेश कुमार, ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार की चुना गया।
गैंड़ास बुज़ुर्ग ब्लॉक कार्यकारिणी में ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार, ब्लॉक कोषाध्यक्ष विकास कुमार, ब्लॉक महामंत्री शिव कुमार, ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल बाबू, ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रेम नारायन, राजू, बबलू, सुरेश कुमार, ब्लॉक सचिव प्रदीप कुमार, ब्लॉक संगठन मंत्री धनराज सिंह, ब्लॉक मीडिया प्रभारी मनोज कुमार व ब्लॉक संरक्षक रवीन्द्र कौशल को चुना गया। बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने संगठन को मजबूत करने और समाज के उत्थान के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में काशीराम, हुसैनी प्रसाद, श्रीनिवास, हेमंत कुमार, वीरेंद्र बहादुर, अशोक कुमार, अरुण कुमार, राजेश कुमार, धीरेंद्र गौतम, जय प्रकाश, लाल चंद्र सोनिया, दिनेश कुमार, आदर्श कुमार, रीनू कुमार, दर्शन सिंह, सुमित कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।