Matribharti Meeting Held at Manohar Lal Agarwal Saraswati Vidya Mandir College Lohardaga मातृ भारती का पुनर्गठन, रेशमी सचिव और राखी बनीं अध्यक्ष, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsMatribharti Meeting Held at Manohar Lal Agarwal Saraswati Vidya Mandir College Lohardaga

मातृ भारती का पुनर्गठन, रेशमी सचिव और राखी बनीं अध्यक्ष

मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, लोहरदगा में मातृ भारती की बैठक गुरूवार को आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत भारत माता के चित्र पर पु

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाFri, 16 May 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
मातृ भारती का पुनर्गठन, रेशमी सचिव और राखी बनीं अध्यक्ष

लोहरदगा, संवाददाता।मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, लोहरदगा में मातृ भारती की बैठक गुरूवार को आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। बैठक में मातृ भारती के पुनर्गठन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। जिसमें राखी देवी को अध्यक्ष और रेशमी देवी को सचिव के रूप में सर्वसम्मति से चयनित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए शोभा देवी ने कहा कि कालेज द्वारा समय-समय पर आयोजित माता सम्मेलन से महिलाओं को अपने विचार रखने का मंच मिलता है। बच्चों के समग्र विकास के लिए माताओं से प्राप्त सुझाव अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होते हैं।

नव-निर्वाचित अध्यक्ष राखी देवी ने बैठक को उपयोगी बताते हुए भविष्य में ऐसे आयोजनों को नियमित करने की बात कही। बैठक में राधा उरांव, दशमी देवी, सीतामनी उरांव, हजरा बीबी सहित कई छात्र-छात्राओं की माताएं उपस्थित रहीं। कालेज की ओर से मातृ भारती प्रमुख रेणु कुमारी ने उपस्थित सदस्यों का परिचय कराया। वहीं नीतू कुमारी ने बैठक की भूमिका प्रस्तुत की। ऋद्धि मिश्रा ने गोष्ठी के विषय समाज के विकास का आधार मातृ भारती पर विस्तृत जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।