High Court Hearing on Annual Jeth Mela at Syed Salar Masood Gazi Dargah Delayed Amid Security Concerns दरगाह मेले पर हाईकोर्ट में सुनवाई, आज फैसले की उम्मीद, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsHigh Court Hearing on Annual Jeth Mela at Syed Salar Masood Gazi Dargah Delayed Amid Security Concerns

दरगाह मेले पर हाईकोर्ट में सुनवाई, आज फैसले की उम्मीद

Bahraich News - बहराइच में सैय्यद सालार मसऊद गाजी दरगाह में सालाना जेठ मेले पर सुरक्षा कारणों से रोक को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जो पूरी नहीं हो सकी। अब सुनवाई शुक्रवार को होगी, जब निर्णय की उम्मीद है। प्रशासनिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 16 May 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on
दरगाह मेले पर हाईकोर्ट में सुनवाई, आज फैसले की उम्मीद

बहराइच संवाददाता। शहर स्थित सैय्यद सालार मसऊद गाजी दरगाह में सालाना जेठ मेले पर सुरक्षा कारणों से लगी शासन से रोक को लेकर हाईकोर्ट में दरगाह प्रबंध समिति की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई गुरूवार को हुई जो पूरी नहीं हो सकी। अब यह सुनवाई शुक्रवार को होगी। इसी दिन फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है। कमेटी के पदाधिकारियों के मुताबिक दरअसल हाईकोर्ट में दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई टल गई थी। शुक्रवार को निर्णय आने की जानकारी पर लोगों मे मायूसी छा गई। दरगाह में सालाना जेठ मेला 15 मई से 15 जून तक आयोजित होना था।

गुरूवार को प्रस्तावित मेला का औपचारिक उद्घाटन होना था। दरगाह में सन्नाटा पसरा है। अब मेलार्थियो, जायरीनों की निगाहें शुक्रवार को होने वाले संभावित फैसले पर लगी है। दरगाह मेला पर भ्रामक पोस्ट, एफआईआर दर्ज दरगाह मेले को लेकर प्रशासनिक अनुमति न मिलने पर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने में पुलिस ने एक नामजद समेत अन्य दो पर एफआईआर दर्ज की है। गल्ला मंडी पुलिस चौकी प्रभारी अजीत कुमार तिवारी ने दरगाह इलाके के टाडा बाग निवासी मोइन खान पुत्र शादाब रजा समेत कुछ अन्य के विरुद्ध दो मुकदमें दर्ज करवाये गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।