बिजली विभाग की टीम पर बोला हमला, ईंट लेकर दौड़ाया
Gangapar News - हंडिया कस्बे में बिजली बिल की वसूली के दौरान अधिकारियों पर कुछ लोगों ने हमला किया। जब कर्मचारियों ने बकाया बिल जमा करने को कहा, तो आरोपियों ने उन्हें ईंट-पत्थर से दौड़ा लिया। मामले में तीन लोगों के...
सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। हंडिया कस्बे में बिजली के बिल की वसूली करने गए अधिकारियों व कर्मचारियों पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। ईंट लेकर दौड़ा लिया। मामले में विभाग की ओर से तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। हंडिया में तैनात अवर अभियंता मनोज कुमार गुप्ता लाईनमैन, धनेश यादव, लवकुश निविदाकर्मी एवं अन्य निविदाकर्मियों के साथ हंडिया कस्बे में बकाया वसूली कर रहे थे।जगनारायण केशरवानी पुत्र दुलचंद केशरवानी का 10686 रुपए बिजली का बिल बकाया था। जिसे विभाग द्वारा जमा करने हेतु पूर्व में अवगत कराया गया था। कर्मचारी द्वारा जब बिजली का बकाया बिल जमा करने को कहा गया तो आरोपियों ने कहा कि बिल जमा नहीं करेंगे जो करना है कर लो।
लाइनमैन द्वारा आरोपियों की बिजली काटने पर आरोपी मारने की नियत से अधिकारियों की तरफ ईंट पत्थर लेकर दौड़े व गाली गलौज करने लगे। आशीष केशरवानी पुत्र ओम प्रकाश केशरवानी द्वारा धक्कामुक्की तथा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए भद्दी भद्दी गलियां दी गई। आरोपियों ने कालर पकड़कर मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने जयनारायण, आशीष, दुर्गेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।