ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत
रेलवे क्रॉसिंग के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान ललन सिंह (40), पिता जगनारायण सिंह,मक्का सीरम, ग्राम क

लातेहार, प्रतिनिधि। लातेहार रेलवे क्रॉसिंग के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विश्रामपुर के मक्का सीरत के कैमा गांव निवासी 40 वर्षीय ललन सिंह, पिता जगनारायण सिंह,मक्का सीरम, ग्राम कैमा, विश्रामपुर के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ललन सिंह रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे। तभी तेज गति से आ रहा ट्रक ने बाइक सवार ललन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ललन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इधर घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस सेवा के चालक सहाबुद्दीन अंसारी तत्काल मौके पर पहुंचे और मृतक को सदर अस्पताल पहुंचाया।
इधर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।