Engineers Investigate Old Municipal Projects Amid Allegations of Corruption नगर विकास विभाग से पहुंचे अभियंता ने की पुरानी योजना की जांच, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsEngineers Investigate Old Municipal Projects Amid Allegations of Corruption

नगर विकास विभाग से पहुंचे अभियंता ने की पुरानी योजना की जांच

मुंगेर में नगर विकास एवं आवास विभाग की टीम ने 3 पुरानी योजनाओं की जांच की। टीम ने सड़कों की निविदा से संबंधित दस्तावेज़ ले लिए। नगर निगम द्वारा सड़क और नाला मरम्मत के लिए 49 ग्रुप की निविदा निकाली गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 16 May 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
नगर विकास विभाग से पहुंचे अभियंता ने की पुरानी योजना की जांच

मुंगेर, निज संवाददाता। नगर विकास एवं आवास विभाग से पहुंचे अभियंता की टीम ने गुरुवार को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 3 पुरानी योजनाओं की जांच की। इस दरम्यान टीम सड़कों की निविदा से संबंधित कागजात लेकर अपने साथ ले गई। टीम ने जांच के संबंध में कुछ भी नही बताया। बता दें कि वर्ष 2023 में नगर निगम द्वारा सड़क व नाला मरम्मत के लिए 49 ग्रुप की निविदा निकाली गई थी। इसमें एक माह पूर्व बनी सड़क के पुननिर्माण की भी निविदा निकाली गई थी। आरटीआई एक्टिविस्ट हेमंत सिंह द्वारा मामले में निगरानी जांच की मांग करते हुए विभाग में पत्राचार किया गया था।

हालांकि मामला संज्ञान में आने पर नगर निगम प्रशासन द्वारा 3 ग्रुप की वैसी योजना को रद्द कर दिया था, जिसमें एक माह पूर्व निर्माण होने की बात कही जा रही थी। इस मामले को उस समय एक अखबार द्वारा स्टीमेट घोटाला बता कर समाचार प्रकाशित किया गया था। बाद में तत्कालीन प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा भी जांच टीम गठित की गई थी। अभियंताओं की जांच टीम ने मामले में क्लीन चिट दिया था। नगर विकास विभाग मे किए गए पत्राचार के आलोक में गुरूवार को विभाग से पहुंची अभियंता की टीम ने योजना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।