Rail Over Bridge Construction at Subhash Chowk Farbisganj Gathers Momentum आरओबी के लिए अधिकारियों के दल ने लिया भू अर्जन का जायजा, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsRail Over Bridge Construction at Subhash Chowk Farbisganj Gathers Momentum

आरओबी के लिए अधिकारियों के दल ने लिया भू अर्जन का जायजा

फारबिसगंज, निज संवाददाता। शहर के विकास व जाम से निजात के लिए सुभाष चौक

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 16 May 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
आरओबी के लिए अधिकारियों के दल ने लिया भू अर्जन का जायजा

फारबिसगंज, निज संवाददाता। शहर के विकास व जाम से निजात के लिए सुभाष चौक स्थित केजे 65 पर बनने वाले आरओबी यानी रेल ओवर ब्रिज की हलचल अब तेज हो गई है। इसी कड़ी में गुरुवार को अधिकारियों का एक दल ने सुभाष चौक पहुंचकर आरोबी के लिए भू अर्जन का जायजा लिया। भौतिक एवं भौगोलिक जांच की। अधिकारियों में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता राजमोहन झा, जिला भूअर्जन पदाधिकारी मोहम्मद वसीम, अवर निबंधन पदाधिकारी अररिया कौशल किशोर, डीसीएलआर फारबिसगंज अमित कुमार, सीओ फारबिसगंज ललन कुमार ठाकुर, पुल निर्माण निगम के परियोजना अभियंता जवाहर प्रसाद, अंचल अमीन रवि कुमार, मोहम्मद शकील, भू अर्जन प्रधान सहायक जयप्रकाश पासवान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।

बता दे बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा फारबिसगंज के सुभाष चौक स्थित केजे 65 पर 88.55 करोड़ की लागत से 828.40 मीटर आरोबी का निर्माण होना है। यह निर्माण कार्य 36 महीने यथा 3 वर्षों में पूरा होना है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब भू अर्जन की दिशा में अधिकारी सक्रिय हो गए हैं ।मामले की पुष्टि करते हुए जिला भू अर्जन पदाधिकारी मोहम्मद वसीम ने बताया कि प्रगति यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई घोषणा के तहत बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा बनने वाले आरोबी के लिए भू अर्जन कार्य की दिशा में काम किया जा रहा है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।