Four Students Caught Cheating in National Education Policy Exam at Ayodhya University चार विद्यार्थी नकल करते पकड़े गए, 2079 गैर हाजिर , Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsFour Students Caught Cheating in National Education Policy Exam at Ayodhya University

चार विद्यार्थी नकल करते पकड़े गए, 2079 गैर हाजिर

Ayodhya News - अयोध्या के डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में चार छात्रों को बीए, बीएससी और बीकाम की परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया। परीक्षाओं में कुल 1,53,727 परीक्षार्थियों में से 2079 अनुपस्थित रहे। परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 16 May 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on
चार विद्यार्थी नकल करते पकड़े गए, 2079 गैर हाजिर

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत बीए, बीएससी व बीकाम सम सेमेस्टर परीक्षा में चार छात्र नकल करते पकड़े गए। प्रथम पाली में तीन छात्राएं व तृतीय पाली में एक छात्र धराया। परीक्षार्थियों पर सचल दल ने नियमानुसार कार्यवाही की। परीक्षा में कुल एक लाख 53 हजार 727 परीक्षार्थियों में से 2079 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 23 हजार 602, द्वितीय पाली में 71 हजार 528 व तृतीय पाली में 58 हजार 597 के सापेक्ष 271, 548, 1260 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक प्रो. सिद्धार्थ शुक्ल के निर्देश पर शासन की मंशा के अनुरूप नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सचल दल ने विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।

विवि के कंट्रोल रूम से केन्द्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है। --

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।